Power of Time
- 'वक्त की ताकत' को देखते हुए गत्यात्मक ज्योतिष ने दिए हैं जीने के १० सूत्र ……
चिन्तनशील विचारक पाठकों, आपके मन में ज्योतिष से सम्बंधित कोई भी प्रश्न उपस्थित हो , सकारात्मक तार्किक बहस के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में आपका स्वागत है , क्लिक करें !
- विरले लोग ही ऐसे होते हैं , जिनके अधिकांश ग्रह मजबूत और जीवन भर का समय या जीवन का हर पक्ष सुखात्मक हो !
- विरले लोग ही ऐसे भी होते हैं , जिनके अधिकांश ग्रह कमजोर और जीवन भर का समय या जीवन का हर पक्ष दुःखात्मक हो !
- आपके जन्मकालीन ग्रहों की चाल के हिसाब से बने इस ग्राफ के अनुसार आपका अच्छा और बुरा वक्त चलता रहता है , उसपर ध्यान न दें और नियमित तौर पर अपने कर्म करते रहें।
- जीवनयापन के लिए अपनी रूचि के कर्म ढूंढें , क्योंकि जितनी पहचान आपको आपके रूचि के काम में मिल सकती है उतनी कहीं नहीं।
- कर्म करने वालों को बुरे वक्त में यथोचित सफलता नहीं मिलती, पर उनके अनुभव में निरंतर वृद्धि होती है, जिससे भविष्य में उसके सफल होने की संभावना बनी रहती है।
- जिन्हेंं अच्छे वक्त में उम्मीद से अधिक सफलता मिलने लगती है , वे थोडे लापरवाह हो जाते हैं, जिससे भविष्य में उनके असफल होने की संभावना बनती है।
- यदि जीवन में अच्छा वक्त पहले आए तो अपने अधिकारों का सदुपयोग करें , जनहित के कार्य करें , आनेवाले बुरा वक्त भी कोई बडी समस्या नहीं लेकर आता।
- यदि जीवन में अच्छा वक्त पहले आए तो कभी भी अपने अधिकारों का दुरूपयोग न करें , बाद में आनेवाला बुरा वक्त आपको रूला सकता है।
- यदि जीवन में बुरा वक्त पहले आए तो धैर्य बनाए रखें और काम करते रहें, वक्त कभी भी पलट जाता है और आपको अपने कर्मों का फल दे जाता है।
- यदि जीवन में बुरा वक्त पहले आए तो धैर्य खोकर काम करना न बंद करें, क्योंकि आपने जब कुछ किया नहीं तो जब वक्त बदलेगा भी तो आपको कुछ नहीं दे पाएगा।