Aaj ki kumbh rashi
कुम्भ राशि दैनिक और मासिक राशिफल
आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको सुख व दुख दोनों को समान समझकर भाग्य के भरोसे छोड़ना होगा। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। बातचीत में संयत रहें। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा खर्च भी बढ़ेंगे। बच्चों से अच्छी खबर मिलने से ख़ुशी मिलेगी । दिनचर्या को व्यवस्थित करें व रचनात्मकता पर ध्यान दें। कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव सामने आएंगे। चतुराई का परिचय देते हुए कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे।
15 मई से 15 जून
ये मौज-मस्ती में व्यस्त रहेंगे। सतर्कता पूर्वक रोड पर चलें और गाड़ी धीरे चलाएंय़। आपको हर काम में सफलता मिलेगी.नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत सुखद रहेगा, न्याय और निष्पक्षता के साथ खडे़ रहेंगे। इस समय धन लाभ के योग हैं। पढ़ाई कर रहे कुछ जातकों के सामने चुनौतियां आएंगी। खर्चों की अधिकता से परेशान रहेंगे।
यदि आपको अपनी सही जन्मतिथि, जन्मसमय और जन्मस्थान मालूम है तो प्रतिदिन, प्रतिमाह और प्रतिवर्ष के ग्रहों के गोचर के आपके जीवन में पड़नेवाले प्रभाव को जानने के लिए प्लेस्टोर से गत्यात्मक ज्योतिष एप्प को अवश्य इनस्टॉल करें।
Aaj ki kumbh rashi, kumbh rashi ka dainik rashifal, aaj ka kumbh rashi bataye, kumbh rashi today horoscope, today rashifal kumbh rashi in hindi, kumbh rashi today horoscope, aaj ka kumbh rashi fal, kumbh rashi today rashifal, today's rashifal of kumbh rashi,