Min rashi in Hindi
मीन राशि दैनिक और मासिक राशिफल
आज आपका दिन सामान्य फल देनेवाला होगा। किसी मित्र के सहयोग से धन की प्राप्ति हो सकती है। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। परिवार में सदभाव बनाये रखने का प्रयास करें। भवन वाहन के मामले में ध्यान जायेगा। बड़ी योजनाएं न बनाएं, हर फैसला तार्किक रूप से लें। जीवन में सौहार्द व संतुलन स्थापित करेंगे। अपने कार्यस्थल में सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार बना कर रखें किसी गतिविधि में आपकी रचनात्मक सोच प्रभावी साबित होगी।
15 मई से 15 जून
पारिवारिक विवाद का सहज तरीके से हल संभव है। किसी भी तरह की राजनीति में न पड़ें। एक दूसरे की खुशी के लिए मिलकर काम करें। परिस्थितियों को विस्तृत दृष्टिकोण से देखें। आप रिश्ते की मजबूती और प्यार की प्रचुरता का अनुभव कर सकते हैं। दिनचर्या को नियमित करें।
यदि आपको अपनी सही जन्मतिथि, जन्मसमय और जन्मस्थान मालूम है तो प्रतिदिन, प्रतिमाह और प्रतिवर्ष के ग्रहों के गोचर के आपके जीवन में पड़नेवाले प्रभाव को जानने के लिए प्लेस्टोर से गत्यात्मक ज्योतिष एप्प को अवश्य इनस्टॉल करें।
Min rashi in hindi, meen rashi aaj ka, meen rashi 2022 today, meen rashi aaj ka, min rashifal aaj ka, meen rashi horoscope today, meen rashi of today, मीन राशि का फल