Astrology in Hindi by date of birth and time
(जन्म की तारीख से भविष्य की जानकारी)
आप सभी जानते हैं कि ज्योतिष में ज्योतिष में Ascendant क्या होता है? जन्मसमय के अभाव में जातक के लग्न को निकालना मुश्किल होता है, इसलिए भविष्यफल में कठिनाई आती है। इस लेख में आपको जानकारी मिलेगी कि जन्मसमय न होने पर भी हमलोग सिर्फ जन्मतिथि से ( Horoscope by date of birth) कैसे जन्मकुंडली ( jyotish in hindi by date of birth ) बनाते और भविष्य का सटीक आकलन कर पाते हैं। इसलिए जिनके पास अपने जन्म का सटीक समय न हो , सिर्फ जन्मतिथि हो , वे हमारी सर्विस ले सकते हैं।
भविष्य को समझ पाने के विज्ञान और कला 'ज्योतिष' की गणना बहुत ही सूक्ष्म मानी जाती है और इस कारण जन्म की तिथि के साथ साथ साथ जन्म के समय के घटी-पल (घंटा-मिनट-सेकंड) तक को जानना आवश्यक होता है। उसी के आधार पर जन्मकुंडली बनायीं जाती है , जिससे स्पष्ट होता है कि जीवन के विभिन्न मामलों के सुख-दुःख के लिए कौन से ग्रह उत्तरदायी हैं और किन समयावधियों में इनका प्रभाव अच्छा या बुरा पड़ेगा। (Astrology in hindi by date of birth and time) जन्म-समय न होने की स्थिति में इसके निर्धारण में समस्या उपस्थित होती है।
Kundli without birth time in Hindi
पर गत्यात्मक ज्योतिष ने जन्मसमय न होने की स्थिति में भविष्य का आकलन करने की एक विधा विकसित की हैं। किसी खास तिथि को दिनभर जन्म लेने वालों की सूर्य राशि और चंद्र राशि एक ही होती है, सिर्फ लग्न बदलता है। गत्यात्मक ज्योतिष चंद्रकुंडली को किसी जातक के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानता है। इसके अलावा ग्रहों की गत्यात्मक और स्थैतिक शक्ति भी हमलोग सूर्योदय के हिसाब से निकालते हैं। इसलिए जन्मसमय न होने की स्थिति में इन बल को निकालने में भी कोई दिक्कत नहीं आती। (jyotish in hindi by date of birth)
गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में
इस क्रम में में आपकी पूर्व में घटी घटनाओं की आपसे कुछ चर्चा करनी होती है और आपके जन्मकालीन ग्रहों से तालमेल बिठाना होता है। जन्मसमय न होने की स्थिति में निराश होने की आवश्यकता नहीं , क्योंकि हमलोग चंद्रकुंडली और ग्रहों के देखते हुए जातक के बारे में सटीक भविष्यवाणी कर सकते हैं।
'अमेज़ॉन के किंडल में गुरूवर विद्या सागर महथा जी की फलित ज्योतिष : कितना सच कितना झूठ को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें !