True life quotes in Hindi
- 'वक्त की ताकत' को देखते हुए गत्यात्मक ज्योतिष ने दिए हैं जीने के १० सूत्र ……
चिन्तनशील विचारक पाठकों, आपके मन में ज्योतिष से सम्बंधित कोई भी प्रश्न उपस्थित हो , सकारात्मक तार्किक बहस के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप (jyotish whatsapp group link) में आपका स्वागत है , क्लिक करें !
Good quotes about life in hindi by Gatyatmak Jyotish
- विरले लोग ही ऐसे होते हैं , जिनके अधिकांश ग्रह मजबूत और जीवन भर का समय या जीवन का हर पक्ष सुखात्मक हो !
- विरले लोग ही ऐसे भी होते हैं , जिनके अधिकांश ग्रह कमजोर और जीवन भर का समय या जीवन का हर पक्ष दुःखात्मक हो !
- आपके जन्मकालीन ग्रहों की चाल के हिसाब से बने इस ग्राफ के अनुसार आपका अच्छा और बुरा वक्त चलता रहता है , उसपर ध्यान न दें और नियमित तौर पर अपने कर्म करते रहें।
- जीवनयापन के लिए अपनी रूचि के कर्म ढूंढें , क्योंकि जितनी पहचान आपको आपके रूचि के काम में मिल सकती है उतनी कहीं नहीं।
- कर्म करने वालों को बुरे वक्त में यथोचित सफलता नहीं मिलती, पर उनके अनुभव में निरंतर वृद्धि होती है, जिससे भविष्य में उसके सफल होने की संभावना बनी रहती है।
भाग्य बारे में
- जिन्हेंं अच्छे वक्त में उम्मीद से अधिक सफलता मिलने लगती है , वे थोडे लापरवाह हो जाते हैं, जिससे भविष्य में उनके असफल होने की संभावना बनती है।
- यदि जीवन में अच्छा वक्त पहले आए तो अपने अधिकारों का सदुपयोग करें , जनहित के कार्य करें , आनेवाले बुरा वक्त भी कोई बडी समस्या नहीं लेकर आता।
- यदि जीवन में अच्छा वक्त पहले आए तो कभी भी अपने अधिकारों का दुरूपयोग न करें , बाद में आनेवाला बुरा वक्त आपको रूला सकता है।
- यदि जीवन में बुरा वक्त पहले आए तो धैर्य बनाए रखें और काम करते रहें, वक्त कभी भी पलट जाता है और आपको अपने कर्मों का फल दे जाता है।
- यदि जीवन में बुरा वक्त पहले आए तो धैर्य खोकर काम करना न बंद करें, क्योंकि आपने जब कुछ किया नहीं तो जब वक्त बदलेगा भी तो आपको कुछ नहीं दे पाएगा।
Real-life quotes in Hindi
'गत्यात्मक ज्योतिष' आधारित धारणा पर संगीता पुरी की ई-पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।