गत्यात्मक ज्योतिष स्टाल
Logix mall sector 32 noida
विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में मेरे और पिताजी के लेखों को देखते हुए 'गत्यात्मक ज्योतिष' को जानने की इच्छा रखने वाले अनेक पाठकों के पत्र मुझे मिलते रहे हैं। उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए 1991 से ही विभिन्न ज्योतिषीय पत्र पत्रिकाओं में मेरे आलेख प्रकाशित होने शुरू हो गए और दिसंबर 1996 मे ही मेरी पुस्तक ‘गत्यात्मक ज्योतिष: ग्रहों का प्रभाव’ प्रकाशित होकर आ गयी थी । पर मेरे द्वारा पत्र पत्रिकाओं में ज्योतिष से संबंधित जितने भी लेख छपे , वो सामान्य पाठकों के लिए न होकर ज्योतिषियों के लिए थे। यहां तक कि मेरी पुस्तक भी उन पाठकों के लिए थी ,जो पहले से ज्योतिष का ज्ञान रखते थे। इसे पाठकों का इतना समर्थन प्राप्त हुआ था कि प्रकाशक को शीघ्र ही 1999 में इसका दूसरा संस्करण प्रकाशित करना पडा।
दो दिनों से दोनों भाई अमर ज्योति जी और अशेष कुमार जेर नॉएडा सिटी सेंटर के लोजीक्स मॉल में लगे एक्ससिबिशन में गत्यात्मक ज्योतिष के स्टाल को संभाल रहे हैँ! शनिवार और रविवार को मैं भी वहाँ मौजूद होउंगी! आपलोग भी बारीकी से गत्यात्मक ज्योतिष को समझने के लिए यहाँ अवश्य पहुंचे! अपनी और अपने परिवार के लोगों की गत्यात्मक जन्मकुंडली बनवाये, कम से कम अपने जीवन ग्राफ( जो हमारी स्पेशलिटी है ) पर तो एक नजर अवश्य डालें!
गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में
हमारे एप्प को इनस्टॉल करने या इसे समझने में जिन्हे भी बाधा आ रही है, उनकी समस्या भी निःशुल्क हल की जाएगी, ताकि वे पूरे 2021 का और दिन-प्रतिदिन का भविष्यफल देख सकें! गत्यात्मक ज्योतिष प्रेमी सभी फेसबुक़ मित्रों का भी स्वागत है!