Click here to install the Gatyatmak Jyotish app from Jyotish app store
एक अनार, सौ बीमार। खासकर कुछ अच्छे ज्योतिषियों की आज समाज में यही स्थिति है। पैसे कमानेवाले ज्योतिषियों के लिए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं। पर सही-गलत ज्योतिषियों का फैसला करने में जनता को जो मुश्किल आती है, इसका हमें पूरा अनुभव है । इसलिए ज्योतिष को विज्ञान का दर्जा नहीं मिल पा रहा है और लोग ज्योतिषियों की बातों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।
गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में
कई वर्षों से ज्योतिषियों पर निर्भरता समाप्त करने के विषय में हमारा विचार चल रहा था। इस कारण ही हमने इस गत्यात्मक ज्योतिष एप्प को लांच किया है। इस एप्प को हमें आगे ऐसे बढ़ाना है, ताकि लोगों को ग्रहों की चाल का उनके विभिन्न मामलों पर पड़नेवाले प्रभाव को लोग एक ही क्लिक में ही समझ सके। ग्रहों के हिसाब से काम कर सकें।
'गत्यात्मक ज्योतिष' को जानने समझने वाले हज़ारों लोगों को तो इस एप्प को लेकर कोई दुविधा नहीं। वे प्रतिदिन सुबह हमारा एप्प खोलकर आज के ग्रहों का उनपर कैसा प्रभाव पड़नेवाला है, इसे समझकर तदनुरूप कार्य करते हैं। वर्षफल में भी विभिन्न मामलों के धनात्मक ऋणात्मक समयांतराल को समझ रहे हैं। 'गत्यात्मक ज्योतिष' से अपरिचित हमारे संपर्क के लोगों को भी हमपर पूरा भरोसा है। भरोसे पर ही उन्होंने एप्प को डाउनलोड तो कर रखा है, अप्प के रिजल्ट को समझने की कोशिश करते हैं। यदि उनके गृह अच्छे या बुरे चल रहे हैं तो परिणाम उन्हें संतुष्ट करता है। पर यदि उनका समय सामान्य चल रहा हो तो एप्प का सामान्य-सामान्य रिजल्ट उन्हें बोरिंग लगता है। हमने भरोसा दिलाया है कि आप एप्प के साथ बने रहें। साल में किसी भी तरह की ख़ुशी या तकलीफ आएगी तो हमारा एप्प अवश्य दिखायेगा। वे एप्प के साथ बने हुए हैं।
Jyotish app free download
आप सबों को बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि हमारे गत्यात्मक ज्योतिष एप्प को लांच किये हुए मात्र तीन महीने हुए हैं, प्लेस्टोर में Jyotish ढूंढने पर हमारा 10 वाँ, Jyotish app ढूंढने पर 15 वाँ रैंक दिखा रहा है, लगभग 4.9 रेटिंग के साथ लगभग सकारात्मक 170 reviews हैं । गत्यात्मक ज्योतिष एप्प आपको हर वर्ष, हर दिन विभिन्न मामलों के अच्छे-बुरे समय की जानकारी देने में समर्थ है। हज़ारो लोग इसका लाभ उठा रहे हैं, आप भी अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें और इसका लाभ उठायें।