Year wise astrology prediction
ज्योतिष में पृथ्वी को केन्द्र में मानकर पूरे आसमान के 360 डिग्री को जब 12 भागों में विभक्त किया जाता है , तो उससे 30-30 डिग्री की एक राशी निकलती है। इन्हीं राशियों को मेष , वृष , मिथुन ............... मीन कहा जाता है। किसी भी जन्मकुंडली में तीन राशियों को महत्वपूर्ण माना जाता है। पहली वह राशी , जिसमें जातक का सूर्य स्थित हो, वह सूर्य-राशी के रुप में, जिसमें जातक का चंद्र स्थित हो, वह चंद्र-राशी के रुप में तथा जिस राशी का उदय जातक के जन्म के समय पूर्वी क्षितीज मे हो रहा हो , वह लग्न-राशी के रुप में महत्वपूर्ण मानी जाती है। एक महीने तक जन्म लेनेवाले सभी व्यक्ति एक सूर्य राशि के अंतर्गत आते हैं , जबकि ढाई दिन तक जन्म लेनेवाले एक चंद्रराशि के अंतर्गत। इन्हीं जन्म राशियों को लेकर पत्र पत्रिकाओं में भविष्यवाणियां की जाती है। गत्यात्मक ज्योतिष लग्न राशिफल को सबसे महत्वपूर्ण मानता है।
प्राचीन काल से ही अबतक ज्योतिष पर भरोसा न रखनेवालों की नजर में राशिफल तो अंधविश्वास है ही , ज्योतिष पर भरोसा रखनेवाले व्यक्ति भी राशिफल पर विश्वास नहीं कर पाते। कारण भी सही है , जहां एक ओर ज्योतिष की गणना को बिल्कुल सूक्ष्म माना जाता है , वहीं दूसरी ओर राशिफल जैसे स्थूल विषय पर किसी का विश्वास स्वाभाविक नहीं है। बावजूद इसके जनसंख्या का एक बडा भाग अपनी राशिफल जानने के लिए बेचैन होता है। संपूर्ण जनसंख्या को 12 भाग में बांटकर उसके आधार पर भविष्यवाणी किया जाना भले ही लोगों को नहीं जंचे , पर वास्तव में सही गणना की जाए तो राशिफल निरर्थक नहीं होता।
Lagna Rashifal 2020
कुछ पत्रिकाओं में सूर्य-राशी के रुप में तथा कुछ में चंद्र-राशी के रुप में भविष्यफल का उल्लेख रहता है , उनकी वैज्ञानिकता पर थोडा संदेह किया जा सकता है , भले ही उसके जाल में लाखों लोग फंसे होते हों। इसकी जगह लग्न-राशी फल निकालने से पाठकों को अत्यधिक लाभ पहुंच सकता है , क्योंकि जन्मसमय में लगभग दो घंटे का भी अंतर हो तो दो व्यक्ति के लग्न में परिवर्तन हो जाता है, जबकि चंद्रराशी के अंतर्गत ढाई दिन के अंदर तथा सूर्य राशी के अंतर्गत एक महीनें के अंदर जन्मलेनेवाले सभी व्यक्ति एक ही राशी में आ जाते हैं। इसलिए हमने काफी दिनों तक अपने पाठकों के लिए लग्न राशिफल लिखा।
लेकिन अब इससे भी आगे बढ़ते हुए 'गत्यात्मक ज्योतिष' ने कुंडली के लग्न और राशि के साथ सभी ग्रहों का गोचर में चल रहे सभी ग्रहों से तालमेल को देखते हुए आपके लिए भविष्यफल की व्यवस्था इस एप्प में की है। इसमें आप गोचर के ग्रहों से जीवन के हर मामलों का २०२० के पूरे साल का परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।Jyotish app online
गत्यात्मक ज्योतिष से जुड़े अन्य लिंक्स
कल का आपका राशिफल - Horoscope Tomorrow
कृपया कमेंट बॉक्स में यह बताये कि लेख आपको कैसा लगा ? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों के लिए शेयर अवश्य करे। नीचे दिए गए फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।
एंड्रॉइड फ़ोन के लिए अच्छा ज्योतिष एप्प
Reviewed by संगीता पुरी
on
6/04/2020
Rating:

1 टिप्पणी:
अच्छी जानकारी
टिप्पणी पोस्ट करें