ज्योतिष राशिफल - प्लेस्टोर में ढूंढने से हज़ारों ज्योतिषीय एप्प के बीच हमारा एप्प सर्वाधिक उच्च रेटिंग के साथ Top-10 नंबर पर चल रहा है। मात्र चार महीने में मिली यह सफलता हमारी पूरी टीम की मेहनत और सारे यूजर के धैर्य को समर्पित है !
मैं बार बार समझाती आ रही हूँ, आज भी समझा रही हूँ। हमारे एप्प में लिखी जानेवाली दैनिक और वार्षिक भविष्यवाणियां ज्योतिष राशिफल नहीं हैं। ये भविष्यवाणियाँ आपके जन्मकालीन सभी ग्रहों और आसमान में इस समय चल रहे ग्रहों के बीच के तालमेल को देखकर खास आपके लिए तैयार की जाती है। अपने एप्प के सभी यूजर से मैं बार बार अनुरोध करती हूँ कि आपलोग हमारे एप्प की भविष्यवाणियों पर ध्यान दें। जिस दिन किन्ही मामले का पॉजिटिव लिखा हो और उस दिन उस मामले का नेगेटिव हो जाये या जिस दिन किसी मामले का नेगेटिव लिखा हो और उस दिन उस मामले का पॉजिटिव हो जाये, तो हमें संपर्क करें। शायद एप्प में कहीं कोई सुधार की जगह हो।
वैसे एप्प में गत्यात्मक गोचर प्रणाली के 10% रिजल्ट को शामिल नहीं किया जा सका है , और 10% को सामान्य लिख दिया गया है, जहाँ एप्प को समझाने में दिक्कत आयी है कि रिजल्ट नेगेटिव आना चाहिए या पॉजिटिव। पर 80% रिजल्ट आपके अनुरूप होंगे। गत्यात्मक ज्योतिष पर भरोसा रखनेवाले तो प्रतिदिन इस रिजल्ट को देखते हैं, आप पुरे साल में पॉजिटिव या नेगेटिव घटना घट जाने के बाद तो देख ही सकते हैं।
अभी सालभर का सब्सक्रिप्शन फ्री है, आपके मोबाइल में 8 से 10 mb जगह लेता है, हमारे एप्प पर विश्वास बनाये रखें . चंद्र-राशि, सूर्य-राशि या लग्न-राशि नहीं, अपने जन्मकालीन सभी ग्रहों पर आधारित सटीक दैनिक और वार्षिक भविष्यफल के लिए ---------
'गत्यात्मक ज्योतिष' आधारित सूत्रों पर जीवन के लगभग सभी सन्दर्भों की प्रतिदिन, प्रतिवर्ष के सटीक भविष्यफल (ज्योतिष राशिफल)के लिए प्लेस्टोर से हमारे एप्प को इनस्टॉल करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें !
मै इस चैनल पर निःशुल्क ज्योतिष सिखला रही हूँ , चैनल को सब्सक्राइब करें , वीडियोज को देखक्रर ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करें , उन्हें लाइक और शेयर करें , ताकि चैनल की रफ़्तार तेज हो और आपको नयी नयी जानकारिया मिलती रहें।
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।