Click here to install and see Aaj ka Rashifal Hindi mai
hindu panchang Rashifal in Hindi
अभी तक ज्योतिष के पूर्ण विकास न होने के बावजूद भी यह प्रश्न ज्योतिष में अक्सर उपस्थित होते हैं, आज का राशिफल सभी राशियों का today ?। ज्योतिष में रिसर्च कम होने का मुख्य कारण इसे विज्ञान न माना जाना रहा। दूसरों ने कह दिया कि हमारी परंपराएं गलत हैं, ज्योतिष अंधविश्वास है तो हम आंख, कान सब मूंदे इसे गलत मानते जा रहे हैं, किसी के कुछ कहने का हमपर कोई असर ही नहीं हो रहा।
गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में
वो तो भला हो हमारे पूर्वजों का, जिन्होने हमारी सामाजिक व्यवस्था इतनी चुस्त दुरूस्त बनायी थी, प्राचीन ज्ञान और परंपरा को संभाले जाने के लिए इतने सशक्त प्रयास हुए थे कि बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा लाख चाहते हुए भी उसे तोडा नहीं जा सका। 50-55 सालों तक रिसर्च करके हमारे परिवार ने 'गत्यात्मक ज्योतिष' जैसी विधा से आज के ज़माने के अनुकूल बनाकर ज्योतिष को प्रतिष्ठापित करने का पूरा प्रयास किया है। अब आप हमसे आराम से पूछ सकते हैं -
Law of Nature
प्रकृति में से हजारो लाखों करोडो नियम ढूंढे जा चुके और प्रतिदिन लाखों शोध इस बात को स्पष्ट कर रहे हैं कि इस दुनिया में कोई भी कार्य बिना नियम के नहीं होता है। एक एक बीज में निहित उर्जा जिस ढंग से पौधों , फूलों और और फलों के माध्यम से प्रस्फुटित होती है, उसे हम उसके बीज को देखकर पहले ही अनुमान लगा लेते हैं। इसके बावजूद इस दुनिया में होनेवाली हर दुखद और सुखद घटनाओं को हम अपने कर्म से जोड देते हैं , जबकि कई जगहों पर हम कर्म से विपरीत फल की प्राप्ति होते देखते हैं। तब फिर हम इसे संयोग या दुर्योग से जोड देते हैं, अज्ञानता में और कर भी क्या सकते हैं ?
लेकिन जब इस पूरी दुनिया में संयोग और दुर्योग का खेल कहीं देखने को नहीं मिलता, तो फिर हमारे जीवन में कैसे आ सकता है, जरूर इसके पीछे कुछ रहस्य है। इस कार्य में सबका साथ बिल्कुल आवश्यक है , तभी बडे स्तर पर सफलता हाथ आ सकती है। प्रकृति के नियमों से ही को देखकर ही 'Aaj ka rashifal ' ब्लॉग के द्वारा देते हुए हम आज की सभी राशियों का राशिफल और अंग्रेजी में निकालते आ रहे हैं। ब्लागस्पाट पर Aaj ka rashifal com प्रयास रहा है। हमारे एप्प ने सुविधा दे दी है , आज का राशिफल सभी राशियों का today ?
गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में
आपको Hindu panchang rashifal in Hindi mai हमारा एप्प सटीक भविष्यफल दिखलाकर आपको बड़ी मदद कर सकता है। यही नहीं, बुरे ग्रहों से निबटने के उपाय भी बताता है। आप अपने फ़ोन के प्लेस्टोर में जाएँ, सर्च बॉक्स में gatyatmak jyotish टाइप करें। आपको ऊपर जैसे आइकॉन का एक एप्प मिलेगा। आप इसे इनस्टॉल करें, SignUp करें, पुरे वर्ष के आपके जीवन के विभिन्न मामलों का और आज की सभी राशियों का राशिफलआपको मिलेगा। दिसंबर तक के लिए यह सुविधा बिलकुल फ्री है।