5000 यूजर के मध्य दो साल से प्लेस्टोर में टेस्टिंग हो रहे और चल रहे हमारे निःशुल्क एप्प में अब पेमेंट गेटवे एक्टिवेट कर दिया गया है। अब आप दो दिन का ही परिणाम निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं, आगे के भविष्यफल को जानने के लिए आपको 400/- या एप्प को शेयर करके गत्यात्मक पॉइंट प्राप्त करने के बाद 200/- चुकाने होंगे। प्लेस्टोर में मौजूद एप्प में पूरा अपडेट दो-चार दिनों में आनेवाला है, जिसके बाद नए लोगों को लॉगिन करने या पासवर्ड रिसेट करने में कोई परेशानी, जो कभी-कभार आ जाती थी, नहीं आएंगी।
इस बात का खेद है कि एप अभी तक सिर्फ एंड्राइड वालों के लिए ही बन पाया है, IOS वालों को अभीतक नहीं मिल पायेगा। जो यूजर उपयोग कर रहे हैं, वे इस परिणाम से काफी संतुष्ट हैं, एप्प की रेटिंग और रिव्यु इस गवाही दे रहे हैं। आप भी हमारे एप्प का उपयोग कीजिए, एप्प के डेली रिजल्ट में इस प्रतिदिन का भविष्यफल इस प्रकार का दिखता है,अभी किसी यूजर का अप्रैल महीने का भविष्यफल निकाली हूँ, कंप्यूटर के चौड़े स्क्रीन या गूगल ड्राइव पर खोलकर आप इसे देख सकते हैँ!
मै इस चैनल पर निःशुल्क ज्योतिष सिखला रही हूँ , चैनल को सब्सक्राइब करें , वीडियोज को देखक्रर ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करें , उन्हें लाइक और शेयर करें , ताकि चैनल की रफ़्तार तेज हो और आपको नयी नयी जानकारिया मिलती रहें।
अमेज़ॉन के किंडल में गुरूवर विद्या सागर महथा जी की फलित ज्योतिष : कितना सच कितना झूठ को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें !
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।