Love Horoscope in Hindi Today
जब आप हमारे एप्प के वार्षिक पूर्वानुमान लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको DROPDOWN में सातवें नंबर पर प्रेम-सम्बन्ध, दांपत्य-जीवन, घर-गृहस्थी आदि से सम्बंधित भविष्यवाणियाँ दिखाई देंगी (Love Horoscope in Hindi Today) । निःशुल्क सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप यहाँ आपके प्रेम-सम्बन्ध, दांपत्य-जीवन, घर-गृहस्थी आदि मामलों में कई तरह की बातें पूरे दो साल तक के लिए कई समय-अंतराल देकर लिखी हुई होंगी।
- घर-गृहस्थी का माहौल मनोनुकूल होना चाहिए। घरेलू वातावरण सुखमय बना रहना चाहिए। प्रेम संबंधों में भी सहजता बनी होनी चाहिए। दाम्पत्य जीवन खुशनुमा बना होना चाहिए। ससुराल पक्ष के लोगों से भी सहयोग मिलना चाहिए।
- पारिवारिक मामले गड़बड़ बने रह सकते हैं । दाम्पत्य जीवन कष्टप्रद हो सकता है। प्रेम-संबंधों में भी समस्या आ सकती है। ससुराल पक्ष का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई पड़ सकता है।
ऊपर लिखे गए दोनों तरह पूर्वानुमान सामान्य से कुछ अच्छी और
सामान्य से कुछ बुरी स्थिति की जानकारी देता है , इसमें बहुत बड़ी बात नहीं होती, जबतक प्रेम-सम्बन्ध, दांपत्य-जीवन, घर-गृहस्थी का प्रतिनिधित्व करनेवाले आपके
जन्मकालीन ग्रह कमजोर न हों और आपके ये मामले सेंसिटिव न चल रहे हों। लेकिन जब ऐसे
पूर्वानुमान लिखे गए हों ---------
- कुछ
शुभ-ग्रहों के प्रभाव से इन मामलों से सम्बंधित सफलता, ख़ुशी या आनंददायक
वातावरण मिलना चाहिए। इसे प्राप्त करने के लिए इन मामलों में पूरा ध्यान बना रहना
चाहिए। इस दिशा में किया जानेवाला मेहनत भी फलदायी होना चाहिए। घर-गृहस्थी
के महत्वपूर्ण काम होने चाहिए। प्रेम संबंधों में गंभीरता आनी चाहिए। स्तरीय
परिवारों से वैवाहिक सम्बन्ध के मामले आगे बढ़ने चाहिए। ससुराल पक्ष की कुछ
सकारात्मक जिम्मेदारियां भी सामने आनी चाहिए।
- कुछ
अशुभ ग्रहों के प्रभाव से इन मामलों से सम्बंधित असफलता , कष्ट या दवाबभरा
वातावरण उपस्थित हो सकता है , जिसको सुधारने के लिए इन मामलों पर पूरा ध्यान बना रह सकता है।
यह किनके लिए कितना प्रभावी होगा , इसे स्पष्टतः समझने और सटीक निर्णय लेने के लिए कभी-कभी हमारा
कंसल्टेशन लेना जरूरी महसूस हो सकता है। पारिवारिक
मामलों में बड़ी समस्या उपस्थित हो सकती है। इनसे निबटने के लिए माथापच्ची जारी रह
सकती है। प्रेम-संबंधों में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है। वैवाहिक मामलों में भी बात
आगे बढ़ने में बाधा आ सकती है।
ऐसे दोनों पूर्वानुमान बहुत ही अच्छी और
बहुत ही बुरी स्थिति के संकेतक हैं। हम सामान्य बोलचाल में भी इसे किसी का फॉर्म
में होना और किसी का फॉर्म में न होना कहते हैं। इसलिए ऐसी भविष्यवाणियों के पहले
अतिरिक्त तैयारी की जरूरत है।
वैवाहिक मामले
कभी कभी सामान्य पूर्वानुमान में ऐसी
बातें लिखी मिलेंगी -----
- कुछ क्रियाशील ग्रहों के प्रभाव से इन मामलों से संबंधित जिम्मेदारी बढ़नी चाहिए। इन मामलों में या तो स्वयं बदलाव होना चाहिए या परिस्थितियाँ कुछ ऐसी बननी चाहिए कि इनमे मजबूती या बदलाव लाए जाएँ।
देखने में यह पूर्वानुमान बिलकुल
सामान्य लग रहा, पर
यह समय-अंतराल भी बड़े परिवर्तन देता है। पर यह पॉजिटिव होगा या नेगेटिव, इसे बतलाना अभी के समय में एप्प के लिए
मुश्किल होता है, इसलिए
इसे यूँ ही छोड़ दिया गया है।
कहीं-कहीं प्रेम-सम्बन्ध, दांपत्य-जीवन, घर-गृहस्थी के
ऋणात्मक के साथ भी 1 वाक्य
जोड़ा गया है , जो
ऋणात्मकता के तीव्रता को बढ़ाता है ------
- कुछ अशुभ ग्रहों के प्रभाव से इन मामलों में मनोनुकूल माहौल के नहीं बनने से या असफलता प्राप्त होने से कुछ निराशा सी बन सकती हैं। इन मामलों के माहौल को बदलने की कोशिशें भी बेकार हो सकती हैं।
लेकिन इस तरह के वाक्यों के रहने से बाधाएं बहुत मामूली
रहेंगी -----
- कुछ अशुभ ग्रहों के प्रभाव से इन मामलों में सम्बन्ध की गड़बड़ी या इससे सम्बंधित किसी कार्य के आगे न बढ़ने जैसी थोड़ी बाधा आ सकती हैं। पर उसके बाद माहौल अनुकूल होना चाहिए।
किसी समय में ऐसे वाक्य हों तो -----
- कुछ अशुभ ग्रहों के प्रभाव से इन मामलों की कुछ कमजोरी बनी रह सकती हैं । ऐसे समय में कोई बड़ा कदम उठाने से झंझट बढ़ सकते हैं।
इन मामलों में जबतक जरूरी न हो, कोई काम न शुरू करें।
किसी समय में ऐसे वाक्य हो सकते हैं -----
- कुछ अशुभ ग्रहों के प्रभाव से ये सारे मामले कठिनाई या असफलता उपस्थित कर किसी मामले से सम्बंधित वातावरण को ऋणात्मक बना सकते हैं , जिसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव बुरा पड सकता है।
इसके अतिरिक्त भविष्यवाणियों में किसी
समय में ऐसे वाक्य हो सकते हैं -----
- कुछ शुभ-ग्रहों के प्रभाव से इन मामलों के द्वारा सुख या सफलता मिलने से किसी मामले से सम्बंधित वातावरण सकारात्मक दिखाई देना चाहिए , जिसका मनोवैज्ञानिक प्रभाव अच्छा पड़ना चाहिए।
कल के रूटीन, जीवन-शैली मामलों में ऐसी ही चर्चा होगी।
जयोतिष में हुए नए रिसर्च, गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में अधिक जानने के लिए ये लेख अवश्य पढ़ें ------
गत्यात्मक ज्योतिष एप्प - यह एप्प राशिफल नहीं खास आपके लिए भविष्यफल बताता है - इनस्टॉल करें!
मै इस चैनल पर निःशुल्क ज्योतिष सिखला रही हूँ , चैनल को सब्सक्राइब करें , वीडियोज को देखक्रर ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करें , उन्हें लाइक और शेयर करें , ताकि चैनल की रफ़्तार तेज हो और आपको नयी नयी जानकारिया मिलती रहें।
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।