Shadi Muhurat in 2021
पिछले दिनों एक पोस्ट में मैंने आपलोगों को 2021 में होनेवाले सभी विवाह के मुहूर्त की जानकारी दी थी। कुछ पाठकों का प्रश्न था कि गत्यात्मक ज्योतिष के हिसाब से इनमे से किन दिनों का मुहूर्त काफी अच्छा और किन दिनों का मुहूर्त सामान्य है, मुहूर्त है तो गड़बड़ की संभावना कम ही मानी जाएगी। हमने ग्रहों की गत्यात्मक शक्ति के हिसाब से सभी मुहूर्तों को कसा और आपलोगों के लिए यह लेख प्रस्तुत है।
अप्रैल 2021 के मुहूर्त (shadi muhurt in 2021 April)
2021 में सबसे पहल मुहूर्त 24 और 25 अप्रैल का है , इन दोनों तिथियों कोअधिकांश ग्रहों की गत्यात्मक शक्ति अच्छी है , इसलिए सामान्य तौर पर यह तिथि अच्छी रहेगी , एक-दो ग्रहों के कारण 10 -20 प्रतिशत लोग या बातें ऋणात्मक ढंग से प्रभावित हो सकती हैं, सितम्बर-अक्टूबर में जन्म लेनेवाले इस तिथि को खास प्रभावित हो सकते हैं। इसकी तुलना में 26-27 अप्रैल का समय कुछ अच्छा रहेगा, सिर्फ मीन राशिवालों के लिए कुछ कठिनाइयाँ आ सकती हैं। 30 अप्रैल का मुहूर्त अधिकांश लोगों के लिए सकारात्मक रहेगा , 5-10 % ही बुरे तौर पर प्रभावित होंगे।
मई 2021 के मुहूर्त (Shadi muhurt in 2021 May)
30 अप्रैल की तरह ही 1,3, 7 और 8 मई का मुहूर्त अधिकांश लोगों के लिए सकारात्मक रहेगा , 5-10 % ही बुरे तौर पर प्रभावित होंगे। १५, २१ और २२ की तिथियां भी गत्यात्मक दृष्टि से अच्छी रहेंगी , लेकिन २४ मई के दिन २०-३० प्रतिशत लोगों की मनःस्थिति के ऋणात्मक होने की संभावना है, खासकर धनु और मीन लग्नवाले तथा तुला राशि वाले इस समय शादी विवाह न ही करें तो अच्छा रहेगा।
जून-जुलाई 2021 के मुहूर्त (Shadi muhurt in 2021 June-July)
जून की सभी तिथियां 4 , 5 , 19 और 30 गत्यात्मक दृष्टि से अच्छी हैं, तुला राशि वाले को छोड़कर अधिकाँश व्यक्ति इस शादी विवाह के दौरान सुखमय माहौल प्राप्त करेंगे। ०१-०२-१५ जुलाई की तिथियां भी अधिकांश लोगों के लिए सुखकारी होंगी, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या लग्नवालों , खासकर इनमे कर्क और सिंह राशिवालों के लिए कुछ तकलीफदेह हो सकती हैं।
नवंबर 2021 के मुहूर्त (Shadi muhurt in 2021 November)
नवंबर के शुरूआती मुहूर्त १९-२० नवंबर को भचक्र में शुक्र ग्रह की स्थिति गड़बड़ है। इसलिए यह दिन लग्न के लिए हल्का कमजोर माना जा सकता है। मेष और वृश्चिक लग्नवालों के वैवाहिक मामलों के लिए खास ऋणात्मक रहेगा, खासकर यदि उनकी राशि तुला या वृष हो तो माहौल कष्टकर बनेगा। २१ नवंबर को बुध ग्रह की सकारात्मक स्थिति बनेगी , इस दिन का मुहूर्त धनु और मीन लग्नवालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। २८, २९ और ३० नवंबर को भी ग्रहों की स्थिति बहुत अच्छी है और ५-१० प्रतिशत लोगों को छोड़कर अधिकांश की मनःस्थिति सुखद रहेगी।
दिसंबर 2021 के मुहूर्त (Shadi muhurt in 2021 December)
दिसंबर के मुहूर्त की सभी तिथियाँ ०१, ०६, ०७, ११, १२, १३ गत्यात्मक दृष्टि से ग्रहों की शुभता लिए हुई हैं , बहुत कम लोगों पर ही ये ऋणात्मक प्रभाव डाल सकती हैं , मेष और वृश्चिक लग्न तथा मेष और मिथुन राशि में जन्म लेने वाले इस समय विवाह न करें तो अधिक अच्छा रहेगा, कुछ समस्याएं दिखाई देंगी।
जयोतिष में हुए नए रिसर्च, गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में अधिक जानने के लिए ये लेख अवश्य पढ़ें ------
मै इस चैनल पर निःशुल्क ज्योतिष सिखला हूँ , चैनल को सब्सक्राइब करें , वीडियोज को देखक्रर ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करें , उन्हें लाइक और शेयर करें , ताकि चैनल की रफ़्तार तेज हो और आपको नयी नयी जानकारिया मिलती रहें।
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।