होली का त्यौहार शक संवत के नए वर्ष के शुरू होने की खुशी में मनाया जाता है, इसलिए इस दिन के ग्रह नक्षत्रों का वर्षभर प्रभाव रहना स्वाभाविक है। इस वर्ष ग्रह नक्षत्र बिल्कुल उल्टी पुल्टी स्थिति में हैं , इसलिए सभी लोगों का यह वर्ष बिल्कुल विपरीत प्रभाव डालने वाला होगा। ब्लॉगरों पर यह प्रभाव सर्वाधिक रहेगा , आइए देखते हैं , किन किन ब्लॉगरों पर इस ग्रह नक्षत्र की स्थिति का क्या प्रभाव पडेगा ......
महफूज अली जी ब्लॉग जगत में सबके प्यारे नहीं रहेंगे।
लंबी लंबी पोस्ट पढनेवालों को झटका लगेगा,क्यूंकि फुरसतियाजी की फुर्सत में अब कमी आएगी।
महफूज अली जी ब्लॉग जगत में सबके प्यारे नहीं रहेंगे।
दीपक मशाल जी अपने परिचितों को ब्लॉग जगत से नहीं जोडेंगे।
हिंदी ब्लॉग जगत से जुडे सभी लेखकों और पाठकों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
होली के ग्रह ब्लॉगरों पर उल्टा पुल्टा प्रभाव छोडेंगे ... बुरा न मानो होली है !!
Reviewed by संगीता पुरी
on
2/28/2010
Rating:
42 टिप्पणियां:
बहुत खूब माँ जी , आपने भी सबको लपेटे मे ले ही लिया , आपको होली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
shukra hai hum bach gaye...........holi ki hardik shubhkamnayein.
वाह संगीता जी! हमने तो चर्चा करना अभी से ही छोड़ दिया। शानदार पोस्ट के लिए आभार,
आपको सपरि्वार होली की शुभकामनाएं
पहली बार दुआ करता हूँ की आपकी भविष्यवाणी सही न निकले। हा हा हा !
बहुत बढ़िया टांगा है सबको , संगीता जी ।
होली का हुडदंग
हुडदंग में रंग
रंगों में उमंग
उमंगों की बौछार
मुबारक हो आपको
होली का त्यौहार ।
होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.
nice ka patent chinne par maan haani ka mukadma hoga. bura na mano holi hai
आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ...
nice.........
sadar
suman
आप और आप के परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ओर बधाई जी
अजी कोई उपाय भी बताओ इन सब से बचने के लिये, कोई मंत्र, तंत्र.... वर्ना बहुत गडबड हो जायेगी
शुक्र है कि मेरे कार्टूनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने का
भल्ले गुझिया पापड़ी खूब उड़ाओ माल
खा खा कर हाथी बनो मोटी हो जाए खाल
फिरो मजे से बेफिक्री से होली में,
मंहगाई में कौन लगाए चौदह किला गुलाल
http://chokhat.blogspot.com/
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए तो
तो होठ घुमा सिटी बजा सिटी बजा के
बोल बहिना "आल इज वेल"
हेपी होली .
जीवन में खुशिया लाती है होली
दिल से दिल मिलाती है होली
♥ ♥ ♥ ♥
आभार/ मगल भावनाऐ
महावीर
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई-टाईगर
ब्लॉग चर्चा मुन्ना भाई की
द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
SELECTION & COLLECTION
एक भविष्यवाणी मेरी ओर से...
संगीता की पुरी में मची रहेगी धूम.
गतिमयता बढ़कर सके आसमान को चूम..
'सलिल' बिना रंग कोई भी छोड़े नहीं प्रभाव.
चूक-गलतियों का रहे, हरदम यहाँ अभाव..
बाबू जी से मिलेगा, बहुत-बहुत आशीष.
नेह नर्मदा नहायें, हों प्रसन्न जगदीश..
कम से कम ऐसी भविष्यवाणी न करें कायसे पिछले साल अपने घोषणा की थी की जुलाई के बाद खूब पानी गिरेगा ..जबलपुर को काफी बारिश का सामना करना पड़ा है इसीलिए आपकी भविष्यवाणी से डर लगता है . . हा हा हा हा बाकी आपने सभी के बारे में सटीक भविष्यवाणी की है इन लोगो की कुंडली मैंने आज ही नेट पर देखी है .मै भी पंडित हूँ न आखिर हा हा .बुरा न माने होली है ..... रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाये .
hIhIHIIIIIII
hAHAHAAAAAAAAA
hooohohohooooooo
badi hi ulat-pulat bhavishyavaniya ki hain.
.
.
.
हा हा हा हा!
आपको और ब्लॉगवुड के सभी किरदारों को होली मुबारक।
आभार!
आपने हमारी भविष्यवणी नहीं की ...
कया कहा जिसका कोई भविष्य होता है भविष्यवणी उसकी की जाती है।
तो मैं खुद ही कर देता हूँ .. मनोज ब्लॉग वालों का ज्योतिष पर से विश्वास उठ जाएगा और वे इस तरह के किसी ब्लॉग का अनुसरण बंद कर देंगे।
हैप्पी होली।
AAPKEE KOI BHAVISHYAVAANEE SACH NA HO ,AAMEEN.
होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.
बिल्कुल यही सब होने वाला है
संगठन बनने के बाद काम गंभीर
ही करने का इरादा है
पर आपने तो सही पहचान लिया
होली के बहाने सच बांध दिया।
प्रभात गोपाल जी संगठन का अध्यक्ष बनने के बाद गप शप कर ही नहीं पायेंगे इसलिए यह ब्लॉग बंद करके संगठन का नया ब्लॉग बनायेंगे और चलायेंगे।
भगवान् करे एस ही हो जाय -आपको होली की रंगारंग शुभकामनाएं !
आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ.
वाह संगीता जी,
आप चाहती हैं कि मेरा स्लॉग ओवर पढ़ कर ही सब बाकी पोस्ट को जय राम जी की कह दें...
सबके बारे में भविष्यवाणी की लेकिन अपने बारे में कुछ नहीं कहा...ऐसी नाइंसाफ़ी क्यों...
आपको और आपके परिवार को रंगोत्सव की बहुत-बहुत बधाई...
जय हिंद...
हा हा हा कमाल की भविष्यवाणियां कर दी आपने ..बहुत बढिया सबको लपेट कर धो दिया है ..
अजय कुमार झा
होली कि शुभकामनायें और आभार कि मेरे ग्रह-दशा ठीक हैं...... शायद मेरी निकल पड़े.....
बड़े विनाशकारी दिन आने को हैं...हा हा!! मस्त!!
ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.
आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.
-समीर लाल ’समीर’
आपको सपरिवार होली की शुभकामनाएँ!!
वाह बहुत बढ़िया भविष्यवाणियाँ, अगर सच हो गईं तो ईलाज भी आपके पास ही होगा :)
होली की शुभकामनाएँ ।
वाह क्या सटीक भबिष्यवाणी है?
होली की शुभकामना।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
होली में डाले प्यार के ऐसे रंग
देख के सारी दुनिया हो जाए दंग
रहे हम सभी भाई-चारे के संग
करें न कभी किसी बात पर जंग
आओ मिलकर खाएं प्यार की भंग
और खेले सबसे साथ प्यार के रंग
एक भविष्यवाणी मै भी कर रहा हूँ ..अगली होली पर फिर इसी तरह आप सभी पर ग्रहों के प्रभाव का मनोरंजक वर्णन करेंगी ।
होली के बहाने
निपटाए नए पुराने :)
बुरा न मानो होली है
होली की शुभकामनाएँ
मज़ेदार भविष्यवाणियाँ :-)
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें।
पहली गंभीर पोस्ट की घोषणा
ब्लॉग, ब्लॉगर और विचार
ब्लॉग नहीं बतलायेंगे
जब भी पोस्ट लगायेंगे।
इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
इस बार.. ऐसा रंग लगाना...
होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...
होली मुबारक.. भविष्य नहीं एक सत्य इधर से भी..
http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/02/blog-post_28.html
इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
इस बार.. ऐसा रंग लगाना...
होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...
होली की शुभकामनाएं!
आपके और आपके परिवार के लिए होली मंगलमय और खुशियों भरी हो!
शरद कोकास जी की भविष्यवाणी दोहरा रहे हैं!
अरविन्दजी धर्म का प्रचार करेंगे तो वैज्ञानिक चेतना का क्या होगा?
आप सबको होली मुबारक!
ha ha ha ha mujh par koi comment nahin... blogger samaj se bahiskrit kar diye kya?
this is hit
:-) :-)
I agree with you, you are right. also read
chidiya ki kahani
टिप्पणी पोस्ट करें