2025 में विभिन्न लग्न और राशियों के लिए विवाह का योग
Vivah shubh muhurat 2025
पिछले पोस्ट में मैंने जानकारी दी थी, गत्यात्मक ज्योतिष की मान्यता है कि युवक-युवतियों के विवाह-निर्धारण या विवाह होने में विभिन्न ग्रहों के स्थैतिक शक्ति की बड़ी भूमिका होती है। इसी आधार पर विभिन्न ग्रहों के स्थैतिक शक्ति के आधार पर 2025 में बनने वाले ग्रहयोगों की इस पोस्ट में मैं चर्चा कर रही हूँ।
मेष लग्न का सप्तमेश शुक्र 9 जनवरी से 6 जून के मध्य स्थैतिक होगा , इसलिए इस दौरान मेष लग्न वालों के विवाह की संभावनाबनेगी। मेष लग्न वालों में कन्या राशि वालों के विवाह की संभावना 9 जनवरी से 28 जनवरी, तुला राशि वालों के विवाह की संभावना 28 जनवरी से 31 मई तथा वृश्चिक राशि वालों के विवाह की संभावना 31 मई से 6 जून के मध्य बहुत अधिक है।
वृष लग्न का सप्तमेश मंगल 24 फरवरी से 21 अप्रैल तक स्थैतिक रहेगा, इसलिए इस दौरान वृष लग्न वालों के विवाह की संभावना बनेगी।वृष लग्न वालों में मकर राशि वालों के लिए 24 फरवरी से 2 अप्रैल तक तथा कुंभ राशि वालों के लिए 2 अप्रैल से 21 अप्रैल के मध्य संभावना अधिक है, इसके अलावा उनके सप्तम भाव वृश्चिक राशि में 30 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक बुध स्थैतिक रहेगा इसलिए इस दौरान भी इनके विवाह की संभावना बनेगी। वृष लग्न अंतर्गत मिथुन राशि वालों के लिए यह संभावना अधिक होगी।
2025 vivah muhurt
मिथुन लग्न का सप्तमेश बृहस्पति 5 फरवरी से 3 मार्च तथा 17 अक्टूबर से12 नवंबर तक स्थैतिक रहेगा। इसलिए इस दौरान मिथुन लग्न वालों के विवाह की संभावना बनती है, मिथुन लग्न के अंतर्गत धनु राशि वालों के विवाह की संभावना 5 फरवरी से 3 मार्च के मध्य तथा मकर राशि वालों के विवाह की संभावना17 अक्टूबर से 12 नवंबर के मध्य बहुत अधिक होगी।
कर्क लग्न का सप्तमेश शनि 23 जून से 14 जुलाई के मध्य तथा 28 नवंबर से 17 दिसंबर के मध्य स्थैतिक होगा, इसलिए इस दौरान कर्क लग्न वालों के विवाह की संभावना बनेगी। कर्क लग्न के अंतर्गत तुला राशि वालों के विवाह के संभावना 23 जून से 14 जुलाई तथा 28 नवंबर से 17 दिसंबर के मध्य बहुत अधिक है।
सिंह लग्न का सप्तमेश शनि 23 जून से 14 जुलाई के मध्य तथा 28 नवंबर से 17 दिसंबर के मध्य स्थैतिक होगा, इसलिए इस दौरान सिंह लग्न वालों के विवाह की संभावना बनेगी। सिंह लग्न के अंतर्गत तुला राशि वालों के विवाह के संभावना 23 जून से 14 जुलाई तथा 28 नवंबर से 17 दिसंबरके मध्य बहुत अधिक है। इसके अलावा उनके सप्तम भाव कुंभ राशि में 9 जनवरी से 28 जनवरी तक शुक्र की स्थैतिक स्थिति बनेगी, इस कारण इस समय उनके विवाह की संभावना बनती है , कन्या राशि वालों के लिए यह समय अधिक उपयुक्त रहेगा।
2025 ka vivah muhurat
कन्या लग्न का सप्तमेश बृहस्पति 5 फरवरी से 3 मार्च तथा 17 अक्टूबर से 12 नवंबर तक स्थैतिक रहेगा, इसलिएइस दौरान कन्या लग्न वालों के विवाह की संभावना बनती है।
कन्या लग्न के अंतर्गत धनु राशि वालों के विवाह की संभावना 5 फरवरी से 3 मार्च के मध्य तथा मकर राशि वालों के विवाह की संभावना 17 अक्टूबर से 12 नवंबर के मध्य होगी। इसके अलावा शनि इनके सप्तम भाव में 23 जून से 14 जुलाई के मध्य और 28 नवंबर से 17 दिसंबर के मध्य स्थैतिक रहेगा। इसलिए इस समय विवाह हो सकता है। इसके अलावा मीन राशि में 28 जनवरी से 31मई तक शुक्र की स्थिति है, इस कारण इस समय भी उनके विवाह की संभावना बनती है। इसके अलावा 8 मार्च से 22 अप्रैल तक इनके सप्तम भाव मीन राशि में बुध की स्थिति रहेगी, इसलिए इस दौरान भी उनके विवाह की संभावना बनती है कन्या लग्न केअंतर्गत तुला राशि वालों के लिएये तीनो ही समय अधिक उपयुक्त रहेंगे ।
तुला लग्न का सप्तमेश मंगल 24 फरवरी से 21 अप्रैल तक स्थैतिक रहेगा। इसलिए इस दौरान तुला लग्न वालों के विवाह की संभावना बनेगी, तुला लग्न वालों में मकर राशि वालों के लिए 24 फरवरी से 2 अप्रैल तक तथा कुंभ राशि वालों के लिए 2 अप्रैल से 21 मई के मध्य बहुत अधिक है. इसके अलावा उनके सप्तम भाव में 31 मई से 6 जून तक शुक्र की स्थिति स्थैतिक रहेगी, इसलिए इस समय उनके विवाह की संभावना बनती है। तुला लग्न और वृश्चिक राशि वालों के लिए यह संभावना अधिक होगी।
वृश्चिक लग्न का सप्तमेश शुक्र 9 जनवरी से 3 मार्च के मध्य तथा 13 मार्च से 6 जून के मध्य स्थैतिक होगा , इसलिए इस दौरान वृश्चिक लग्न वालों के विवाह की संभावना बनेगी. वृश्चिक लग्न वालों में कन्या राशि वालों के विवाह की संभावना 9 जनवरी से 28 जनवरी, तुला राशि वालों के विवाह की संभावना 28 जनवरी से 31 मई और वृश्चिक राशि वालों के विवाह की संभावना 31 मई से 6 जून के मध्य बहुत अधिक है। इसके अलावा इनके सप्तम भाव में बृहस्पति 5 फरवरी से 3 मार्च तक स्थैतिक होगा, इसलिएइस दौरान भी इनके विवाह की संभावना बनती है। धनु राशि वालों के लिए यह समय अधिक उपयुक्त है।
2025 me vivah
धनु लग्न का सप्तमेश बुध साल में तीन बार 8 मार्च से 22 अप्रैल, 4 जुलाई से 20 अगस्त, 30 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक स्थैतिक होगा, इसलिए इस दौरान धनु लग्न वालों के विवाह की संभावना बनेगी। धनु लग्न के अंतर्गत तुला राशि वालों के विवाह की संभावना 8 मार्च से 22 अप्रैल, कुंभ राशि वालों के विवाह की संभावना 4 जुलाई से 20 अगस्त और मिथुन राशि वालों के विवाह की संभावना 23 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक होगी। इसके अलावा इनके सप्तम भाव मिथुन राशि में बृहस्पति 17 अक्टूबर से 12 नवंबर तक स्थैतिक होगा, इसलिए इस दौरान उनके विवाह की संभावना भी बनती है, इसके अलावा 24 फरवरी से 2 अप्रैल तक इनके सप्तम भाव में मंगल भी स्थैतिक होगा, इसलिए इस समय भी उनके विवाह की संभावना बनती है, ये दोनों समय धनु लग्न मकर राशि वालों के लिए समय अधिक उपयुक्त है।
मकर लग्न वालों के सप्तम भाव कर्क राशि में 2 अप्रैल से 21 अप्रैल के मध्य मंगल स्थैतिक रहेगा, इसलिए इस दौरान उनके विवाह की संभावना बनती है। मकर लग्न अंतर्गत कुंभ राशि वालों के लिए यह समय अधिक उपयुक्त है। इसके अलावा 4 जुलाई से 20 अगस्त तक इनके सप्तम भाव कर्क राशि पर बुध स्थैतिक होगा, इसलिए इस दौरान भी उनके विवाह की संभावना बनती है। मकर लग्न अंतर्गत कुंभ राशि वालों के लिए यह अधिक उपयुक्त होगा।
कुंभ लग्न वालों के लिए जून-जुलाई 2025 और अगस्त का समय वैवाहिक मामलों का रहेगा।
मीन लग्न का सप्तमेश बुध साल में तीन बार 8 मार्च से 22 अप्रैल, 4 जुलाई से 20 अगस्त, 30 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक स्थैतिक होगा, इसलिए इस दौरान मीन लग्न वालों के विवाह की संभावना बनेगी,मीन लग्न के अंतर्गत तुला राशि वालों के विवाह की संभावना 8 मार्च से 22 अप्रैल, कुंभ राशि वालों के विवाह की संभावना 4 जुलाई से 20 अगस्त, और मिथुन राशि वालों के विवाह की संभावना 23 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक होगी।