होली का त्यौहार शक संवत के नए वर्ष के शुरू होने की खुशी में मनाया जाता है, इसलिए इस दिन के ग्रह नक्षत्रों का वर्षभर प्रभाव रहना स्वाभाविक है। इस वर्ष ग्रह नक्षत्र बिल्कुल उल्टी पुल्टी स्थिति में हैं , इसलिए सभी लोगों का यह वर्ष बिल्कुल विपरीत प्रभाव डालने वाला होगा। ब्लॉगरों पर यह प्रभाव सर्वाधिक रहेगा , आइए देखते हैं , किन किन ब्लॉगरों पर इस ग्रह नक्षत्र की स्थिति का क्या प्रभाव पडेगा ......
लंबी लंबी पोस्ट पढनेवालों को झटका लगेगा,क्यूंकि फुरसतियाजी की फुर्सत में अब कमी आएगी।
महफूज अली जी ब्लॉग जगत में सबके प्यारे नहीं रहेंगे।
श्यामल सुमन जी के सारे दोहे चौपाई में बदल जाएंगे।
महत्वपूर्ण कार्रवाई के वक्त लोकेश जी का गवाह फरार हो जाया करेगा।
ताऊ रामपुरिया जी की पहेलियां कोई भी न बूझ पाएंगे।
मनीषा जी की अच्छी बातों का ब्लॉग बुरी बातों का ब्लॉग बन जाएगा।
उन्मुक्त जी ज्योतिष का प्रचार प्रसार करना शुरू करेंगे।
चंदन जी की नई बातें पुरानी हो जाएगी।
प्रभात गोपाल जी गप शप करना छोड देंगे।
सुरेश चिपलूनकर जी अब से इस्लाम का प्रचार प्रसार करेंगे।
दीपक मशाल जी अपने परिचितों को ब्लॉग जगत से नहीं जोडेंगे।
हिमांशु जी की रचना सबों को समझ में आ जाया करेगी।
महेन्द्र मिश्र जी संयमित और मर्यादित हिंदी लिखना छोड देंगे।
जाकिर अली रजनीश जी तंत्र मंत्र का प्रचार करने लगेंगे।
हिंदी ब्लॉग जगत से जुडे सभी लेखकों और पाठकों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!