बुरा न मानो होली है !!

होली का त्‍यौहार शक संवत के नए वर्ष के शुरू होने की खुशी में मनाया जाता है, इसलिए इस दिन के ग्रह नक्षत्रों का वर्षभर प्रभाव रहना स्‍वाभाविक है। इस वर्ष ग्रह नक्षत्र बिल्‍कुल उल्‍टी पुल्‍टी स्थिति में हैं , इसलिए सभी लोगों का यह वर्ष बिल्‍‍कुल विपरीत प्रभाव डालने वाला होगा।  ब्‍लॉगरों पर यह प्रभाव सर्वाधिक रहेगा , आइए देखते हैं , किन किन ब्‍लॉगरों पर इस ग्रह नक्षत्र की स्थिति का क्‍या प्रभाव पडेगा ......

लंबी लंबी पोस्‍ट पढनेवालों को झटका लगेगा,क्‍यूंकि फुरसतियाजी की फुर्सत में अब कमी आएगी।
महफूज अली जी ब्‍लॉग जगत में सबके प्‍यारे नहीं रहेंगे।
श्‍यामल सुमन जी के सारे दोहे चौपाई में बदल जाएंगे।
महत्‍वपूर्ण कार्रवाई के वक्‍त लोकेश जी का गवाह फरार हो जाया करेगा।
ताऊ रामपुरिया जी की पहेलियां कोई भी न बूझ पाएंगे।
मनीषा  जी की अच्‍छी बातों का ब्‍लॉग बुरी बातों का ब्‍लॉग बन जाएगा।
उन्‍मुक्‍त जी ज्‍योतिष का प्रचार प्रसार करना शुरू करेंगे।
चंदन जी की नई बातें पुरानी हो जाएगी।
प्रभात गोपाल जी गप शप करना छोड देंगे।
सुरेश चिपलूनकर जी अब से इस्‍लाम का प्रचार प्रसार करेंगे।
हिमांशु जी की रचना सबों को समझ में आ जाया करेगी।
महेन्‍द्र मिश्र जी संयमित और मर्यादित हिंदी लिखना छोड देंगे।
जाकिर अली रजनीश जी तंत्र मंत्र का प्रचार करने लगेंगे।

हिंदी ब्‍लॉग जगत से जुडे सभी लेखकों और पाठकों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

संगीता पुरी

Specialist in Gatyatmak Jyotish, latest research in Astrology by Mr Vidya Sagar Mahtha, I write blogs on Astrology. My book published on Gatyatmak Jyotish in a lucid style. I was selected among 100 women achievers in 2016 by the Union Minister of Women and Child Development, Mrs. Menaka Gandhi. In addition, I also had the privilege of being invited by the Hon. President Mr. Pranab Mukherjee for lunch on 22nd January, 2016. I got honoured by the Chief Minister of Uttarakhand Mr. Ramesh Pokhariyal with 'Parikalpana Award' The governor of Jharkhand Mrs. Draupadi Murmu also honoured me with ‘Aparajita Award’ श्री विद्या सागर महथा जी के द्वारा ज्योतिष मे नवीनतम शोध 'गत्यात्मक ज्योतिष' की विशेषज्ञा, इंटरनेट में 15 वर्षों से ब्लॉग लेखन में सक्रिय, सटीक भविष्यवाणियों के लिए पहचान, 'गत्यात्मक ज्योतिष' को परिभाषित करती कई पुस्तकों की लेखिका, 2016 में महिला-बाल-विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी जी और महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी द्वारा #100womenachievers में शामिल हो चुकी हैं। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी के द्वारा 'परिकल्पना-सम्मान' तथा झारखण्ड की गवर्नर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा 'अपराजिता सम्मान' से मुझे सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। Ph. No. - 8292466723

41 टिप्पणियाँ

Install Gatyatmak Jyotish app on your mobile, get daily and yearly forecasts of Health, Money, Love, Career, Life, etc. For Gatyatmak Janmkundali, kundali milan or online solution Contact +91-8292466723.

  1. बहुत खूब माँ जी , आपने भी सबको लपेटे मे ले ही लिया , आपको होली की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. shukra hai hum bach gaye...........holi ki hardik shubhkamnayein.

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह संगीता जी! हमने तो चर्चा करना अभी से ही छोड़ दिया। शानदार पोस्ट के लिए आभार,

    आपको सपरि्वार होली की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. पहली बार दुआ करता हूँ की आपकी भविष्यवाणी सही न निकले। हा हा हा !
    बहुत बढ़िया टांगा है सबको , संगीता जी ।



    होली का हुडदंग
    हुडदंग में रंग
    रंगों में उमंग
    उमंगों की बौछार

    मुबारक हो आपको
    होली का त्यौहार ।

    जवाब देंहटाएं
  5. होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  6. nice ka patent chinne par maan haani ka mukadma hoga. bura na mano holi hai
    आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ...

    nice.........

    sadar
    suman

    जवाब देंहटाएं
  7. आप और आप के परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ओर बधाई जी
    अजी कोई उपाय भी बताओ इन सब से बचने के लिये, कोई मंत्र, तंत्र.... वर्ना बहुत गडबड हो जायेगी

    जवाब देंहटाएं
  8. शुक्र है कि मेरे कार्टूनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने का

    जवाब देंहटाएं
  9. जब कोई बात बिगड़ जाए
    जब कोई मुश्किल पड़ जाए तो
    तो होठ घुमा सिटी बजा सिटी बजा के
    बोल बहिना "आल इज वेल"
    हेपी होली .
    जीवन में खुशिया लाती है होली
    दिल से दिल मिलाती है होली
    ♥ ♥ ♥ ♥
    आभार/ मगल भावनाऐ

    महावीर

    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    ब्लॉग चर्चा मुन्ना भाई की
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    जवाब देंहटाएं
  10. एक भविष्यवाणी मेरी ओर से...

    संगीता की पुरी में मची रहेगी धूम.
    गतिमयता बढ़कर सके आसमान को चूम..

    'सलिल' बिना रंग कोई भी छोड़े नहीं प्रभाव.
    चूक-गलतियों का रहे, हरदम यहाँ अभाव..

    बाबू जी से मिलेगा, बहुत-बहुत आशीष.
    नेह नर्मदा नहायें, हों प्रसन्न जगदीश..

    जवाब देंहटाएं
  11. कम से कम ऐसी भविष्यवाणी न करें कायसे पिछले साल अपने घोषणा की थी की जुलाई के बाद खूब पानी गिरेगा ..जबलपुर को काफी बारिश का सामना करना पड़ा है इसीलिए आपकी भविष्यवाणी से डर लगता है . . हा हा हा हा बाकी आपने सभी के बारे में सटीक भविष्यवाणी की है इन लोगो की कुंडली मैंने आज ही नेट पर देखी है .मै भी पंडित हूँ न आखिर हा हा .बुरा न माने होली है ..... रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाये .

    जवाब देंहटाएं
  12. hIhIHIIIIIII
    hAHAHAAAAAAAAA
    hooohohohooooooo
    badi hi ulat-pulat bhavishyavaniya ki hain.

    जवाब देंहटाएं
  13. .
    .
    .
    हा हा हा हा!
    आपको और ब्लॉगवुड के सभी किरदारों को होली मुबारक।
    आभार!

    जवाब देंहटाएं
  14. आपने हमारी भविष्यवणी नहीं की ...
    कया कहा जिसका कोई भविष्य होता है भविष्यवणी उसकी की जाती है।
    तो मैं खुद ही कर देता हूँ .. मनोज ब्लॉग वालों का ज्योतिष पर से विश्वास उठ जाएगा और वे इस तरह के किसी ब्लॉग का अनुसरण बंद कर देंगे।
    हैप्पी होली।

    जवाब देंहटाएं
  15. AAPKEE KOI BHAVISHYAVAANEE SACH NA HO ,AAMEEN.
    होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  16. बिल्‍कुल यही सब होने वाला है
    संगठन बनने के बाद काम गंभीर
    ही करने का इरादा है
    पर आपने तो सही पहचान लिया
    होली के बहाने सच बांध दिया।

    जवाब देंहटाएं
  17. प्रभात गोपाल जी संगठन का अध्‍यक्ष बनने के बाद गप शप कर ही नहीं पायेंगे इसलिए यह ब्‍लॉग बंद करके संगठन का नया ब्‍लॉग बनायेंगे और चलायेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  18. भगवान् करे एस ही हो जाय -आपको होली की रंगारंग शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  19. आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  20. वाह संगीता जी,
    आप चाहती हैं कि मेरा स्लॉग ओवर पढ़ कर ही सब बाकी पोस्ट को जय राम जी की कह दें...

    सबके बारे में भविष्यवाणी की लेकिन अपने बारे में कुछ नहीं कहा...ऐसी नाइंसाफ़ी क्यों...

    आपको और आपके परिवार को रंगोत्सव की बहुत-बहुत बधाई...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  21. हा हा हा कमाल की भविष्यवाणियां कर दी आपने ..बहुत बढिया सबको लपेट कर धो दिया है ..
    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  22. होली कि शुभकामनायें और आभार कि मेरे ग्रह-दशा ठीक हैं...... शायद मेरी निकल पड़े.....

    जवाब देंहटाएं
  23. बड़े विनाशकारी दिन आने को हैं...हा हा!! मस्त!!



    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  24. आपको सपरिवार होली की शुभकामनाएँ!!

    जवाब देंहटाएं
  25. वाह बहुत बढ़िया भविष्यवाणियाँ, अगर सच हो गईं तो ईलाज भी आपके पास ही होगा :)

    होली की शुभकामनाएँ ।

    जवाब देंहटाएं
  26. वाह क्या सटीक भबिष्यवाणी है?

    होली की शुभकामना।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  27. होली में डाले प्यार के ऐसे रंग
    देख के सारी दुनिया हो जाए दंग
    रहे हम सभी भाई-चारे के संग
    करें न कभी किसी बात पर जंग
    आओ मिलकर खाएं प्यार की भंग
    और खेले सबसे साथ प्यार के रंग

    जवाब देंहटाएं
  28. एक भविष्यवाणी मै भी कर रहा हूँ ..अगली होली पर फिर इसी तरह आप सभी पर ग्रहों के प्रभाव का मनोरंजक वर्णन करेंगी ।

    जवाब देंहटाएं
  29. होली के बहाने
    निपटाए नए पुराने :)
    बुरा न मानो होली है

    होली की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  30. बेनामी3/01/2010 11:58:00 am

    मज़ेदार भविष्यवाणियाँ :-)

    जवाब देंहटाएं
  31. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  32. पहली गंभीर पोस्‍ट की घोषणा
    ब्‍लॉग, ब्‍लॉगर और विचार
    ब्‍लॉग नहीं बतलायेंगे
    जब भी पोस्‍ट लगायेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  33. इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
    ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
    लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
    कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
    के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
    ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
    इस बार.. ऐसा रंग लगाना...

    होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...

    जवाब देंहटाएं
  34. होली मुबारक.. भविष्य नहीं एक सत्य इधर से भी..

    http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/02/blog-post_28.html

    जवाब देंहटाएं
  35. इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
    ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
    लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
    कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
    के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
    ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
    इस बार.. ऐसा रंग लगाना...

    होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...

    जवाब देंहटाएं
  36. होली की शुभकामनाएं!
    आपके और आपके परिवार के लिए होली मंगलमय और खुशियों भरी हो!

    जवाब देंहटाएं
  37. शरद कोकास जी की भविष्यवाणी दोहरा रहे हैं!
    अरविन्दजी धर्म का प्रचार करेंगे तो वैज्ञानिक चेतना का क्या होगा?
    आप सबको होली मुबारक!

    जवाब देंहटाएं
  38. ha ha ha ha mujh par koi comment nahin... blogger samaj se bahiskrit kar diye kya?

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने