वैसे तो उम्र छुपाने के मामलों में सिर्फ महिलाएं ही बदनाम हैं , पर आजकल कई दफे पुरूषों को भी उम्र छुपाते देखा गया है। भले ही किसी मुसीबत में आते ही या अन्य ज्योतिषीय जिज्ञासा से हम ज्योतिषियों के सामने लोग सही जन्मतिथि प्रदान कर देते हों , पर वैसे कोई भी नहीं चाहता कि वो अपनी उम्र सबके समक्ष जाहिर करे। ऐसे में किसी की उम्र को जानने के लिए ये सात कार्ड बडे मददगार हैं। आपको सिर्फ इतना करना है कि इन सातों कार्डों में से जिसमें जिसमें आपकी उम्र लिखी गयी हो , उसे अलग कर लेना है। ये सात कार्ड हैं ........
कार्ड नं 1
कार्ड नं 2
कार्ड नं 3
कार्ड नं 4
कार्ड नं 5
कार्ड नं 6
कार्ड नं 7
बस आपको इतना ही करना है कि टिप्पणी में उन कार्डों के नाम लिख भेजिए , जिसमें आपकी उम्र मौजूद है। आपको ईमेल के माध्यम से आपकी सही उम्र बतला दी जाएगी। वैसे तो इसमें अधिक से अधिक दस सेकण्ड ही लगते हैं और मैं इंटरनेट में मौजूद नहीं रही , तभी आपको इसका जबाब मिलने में देर होगी। यदि आप इस ट्रिक के माध्यम से दूसरे लोगों की उम्र जानना चाहते हैं , तो इन सारे कार्डों की प्रिंट निकालकर इसे किसी बोर्ड पर चिपकाकर रखें। अपने मित्र और रिश्तेदारों से उन कार्डों को चुनने को कहें और वे जो भी कार्ड चुनें , उन सभी कार्डों के पहले नंबर का योगफल उनकी उम्र होगी। वैसे बच्चों के लिए यह एक मजेदार खेल है , इसलिए भी इसका महत्व है ।
( जादूरत्न प्रो बी वी पट्टाभि राम की पुस्तक के सौजन्य से)
सबकी उम्र जानने के लिए हम आज एक मजेदार ट्रिक लेकर आए हैं !!
Reviewed by संगीता पुरी
on
8/29/2010
Rating:

42 टिप्पणियां:
bachpan me aise tricks karte the ham log...
achhi trick hai
han ji ye trick hoti thi magar ab yaad nahi magar bachpan yaad dila diya............achchi jankari.
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति के प्रति मेरे भावों का समन्वय
कल (30/8/2010) के चर्चा मंच पर देखियेगा
और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
यह ट्रिक जताकर बचपना याद दिला दिया.....आभार.
संगीता जी , मज़ा तो तब आए जब हम किसी और की उम्र पता कर पायें ।
आपका ब्लॉग बहुत देर से खुलता है। आज प्रतिज्ञा करके बैठ गया कि जितनी भी देर लगेगी, लगने दे।
हो सके तो कोई गैर जरूरी गैजेट हटा दें। धन्यवाद।
ट्रिक में यह बात समझ नहीं आयी कि टिप्पणी में उन कार्डों के नाम लिख भेजिए , जिसमें आपकी उम्र मौजूद है।
जिसमें जन्मतिथि मौजूद है या महीना-साल?
@ नीरज जाट
उम्र का मतलब जन्म के वर्ष और चल रहे वर्ष का अंतर !!
रोचक। मज़ेदार।
रोचक और मज़ेदार प्रस्तुति........
संगीता जी :) अजी यह तो हम बचपन मै करते थे, यह क्या ओर भी बहुत सी ऎसी ही ट्रिक... आप का धन्यवाद यह सब याद दिलाने के लिये
रोचक है यह ट्रिक भी. :)
बहुत अच्छी प्रस्तुति । ट्रिक के लिये
धन्यवाद
वाह ! बहुत ही बढ़िया, रोचक और मज़ेदार लगा! बचपन के दिन याद आ गए!
कार्ड नंबर एक
मेरी पत्नी की परदादी की उम्र इसमें है ही नहीं, मैं क्या करूँ ?
ग़ज़ब ......................... बहुत ही ग़ज़ब की पोस्ट.... वैसे एक तरीका और है किसी की उम्र जानने का.... उससे पूछिए की तुमने हाई स्कूल कब पास किया था.... बस आपको उम्र पता चल जायेगी.......
कार्ड नंबर दो और छ:
कार्ड नंबर 1 और 6 !
sसंगीता जी आज कल कुछ भी लिखने का मन नही होता आपका कमेन्ट देखा तो रहा नही गया और जब ये रोचक पोस्ट देखी तो बहुत अच्छा लगा । जब कुछ भी करने का मन ना हो तो ऐसे रोचक खेल खेलना बहुत अच्छा लगता है। बहुत कुछ रह गया है आपका पढने से और आपने तो ज्योतिश सिखाना भी शुरू किया है जल्दी हे उसे भी देखती हूँ। धन्यवाद। हाँ इस कार्ड से मेरी उम्र सही निकली।
यह ट्रिक अंक प्रणाली का एक प्रयोग है। हम अपने स्कूल के दिनों में कार्ड्स न बनाकर चार्ट बनाया करते थे जिसमें सबसे ऊपर की संख्या १ २ ४ ८ १६ ३२ ६४ और उनके नीचे वे संख्यायें हुआ करती थीं जो आपने अपने कार्ड्स में दर्शाया है। किसी की उम्र बताने के लिए बस उसके द्वारा बताए गए कॉलम्स, जिनमें उसके उम्र की संख्या हुआ करती थी, के ऊपर वाली संख्याओं को जोड़ देना पड़ता था।
कार्ड नंबर . ६ , नहीहीहीहीही संगीता जी, मेरी उम्र मत बताना :)
sorry,कारण नंबर १,३,४ लिखना भूल गया था
मेरे पास भी ६ पंक्तियों में .२४-२४ अंकों (कुल ६x२४=१४४४) का एक चार्ट है. किसी अंक की उपस्थिति जिन जिन पंक्तियों में होती है उस उस पंक्ति में सबसे ऊपर लिखे अंकों का योग चाहे गए अंक के बराबर होता है.
उम्रे-दराज़ माग के लाए थे चार दिन
दो आरज़ू में कट गये दो इंतेज़ार में :)
majedar hai bahuto ki aayu ki pol khul jayegi
रोचक और मज़ेदार प्रस्तुति........
http://sanjaykuamr.blogspot.com/
रोचक ...अब हम क्या छुपाएँ ? कार्ड बता दिए तो आप तो जान ही जाएँगी न ...वैसे भी ५७ के हो गए हैं . :):)
वाह-वाह,बहुत बढिया-नम्बरों का खेल भी गजब है।उम्दा पोस्ट के लिए आभार
खोली नम्बर 36......!
बहुत अच्छी प्रस्तुति । ट्रिक के लिये
धन्यवाद
waah !
आपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
बहुत मजेदार खेल है । क्या कॉपी कर सकते हैं ?
ji haa taash ke patto me bhi kuch aisa hi jadu kiya karte they..... jo socha us patte ko bataana...... maja tab aaye jab saame vala kuch bhi kahe par haqiqat saaf saaf baya ho... aapka tareekaa umda hai..man bhi behelta hai...
mast..
मैंने भी आजमा कर देख है,
अच्छी रोचक जानकारी प्राप्य हुई
आपने सुन्दर और अनोखी जानकारी दी
mari year card no. two me hi sunil kumar malawat
mari umar card no,2 me he
mari year card no. two me hi sunil kumar malawat
card no.4 main hai meri dob ,,,plz telll me
Bachpan me nahi khelaa thaa par ab jarur doston ke saath khelungaa or umra bataaunga genious samazenge .dhanyawaad sangeetaji.
टिप्पणी पोस्ट करें