पिछले आलेख में राज भाटिया जी की टिप्पणी मिली । उन्होने पूछा कि एक बात पुछनी थी कि कुंडली के क्या लाभ ओर क्या हानियां हैं। इस बारे जरुर लिखे, हमारी बीबी कहती है कि बच्चो की कुंडली बनवा ले ? तो मै कहता हूं कि क्या लाभ ?? इस का उस के पास कोई जबाब नही, फ़िर कहती है , बनवाने मे क्या हानि है?? इस का जबाब मेरे पास नही, शायद आप के पास हो तो जरुर बताये।
मेरे ख्याल से जब प्राचीन काल में ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से जन्मकुंडली के आधार पर बच्चे के भूत भविष्य और वर्तमान को समझने का कार्य चल रहा था , तब हमारे देश में लोग बच्चों के जन्मविवरण ही नहीं रखा करते होंगे। इसलिए प्रत्येक गांव में जन्म लेनेवाले बच्चों की जन्मकुंडली बनाने का काम पंडितों को सिखला दिया गया होगा , क्यूंकि हर घर में लोग पढे लिखे नहीं होते थे और बच्चों के जन्मविवरण डायरी में नोट नहीं किए जाते थे। बच्चों का जन्म भी अस्पताल में नहीं होता था कि उनका जन्मविवरण कहीं मिल पाए।
बडे बडे पंडित और ज्ञानी कभी घूमते फिरते हुए हर गांव में जाया करते ही थे , वे उनमें से कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों , जिसमें अच्छे और बुरे हर प्रकार के लोग आते थे , की जन्मकुंडली देख लिया करते होंगे। देशभर में घूमने से और महत्वपूर्ण लोगों की कुंडलियों को उनके अच्छे गुणों और दुगुर्णों से जोडने से उनके अनुभव में जो बढोत्तरी होती होगी , उससे वे ग्रंथ लिखा करते होंगे। इस तरह ब्राह्मण जन्मकुंडली को तो बनाते ही थे , कालांतर में साथ साथ विद्वानों द्वारा लिखे गए ग्रंथों में लिखे फल को भी जातक की जन्मकुंडली में उल्लिखित कर दिया करते होंगे।
चिन्तनशील विचारक पाठकों, आपके मन में ज्योतिष से सम्बंधित कोई भी प्रश्न उपस्थित हो , सकारात्मक तार्किक बहस के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में आपका स्वागत है , क्लिक करें !
पर समय के साथ साथ सामाजिक राजनीतिक स्थितियां छिन्न भिन्न हुईं , सबका जीवन जीने का ढंग बदला। कितनी महत्वपूर्ण पुस्तकें खो गयी , ब्राह्मणों की विद्या बुद्धि का ह्रास हुआ। बाद में जन्मकुंडली के आधार पर की जानेवाली भविष्यवाणियों के उतनी सटीक न हो पाने से जन्मकुंडली बनाना या मिलाना एक गैर जरूरी कार्य रह गया। हाल के वर्षों में तलाक के बढते दर के कारण विवाह पूर्व जन्मकुंडली मिलाने पर ध्यान जरूर दिया जा रहा है , पर जन्मकुंडली बनवाने या मिलवाने का काम को या उसके अनुसार अपनी जीवनशैली को बदलने को उतना महत्व नहीं दिया जाता। यदि कहीं ऐसा हो भी रहा है तो गुणी ज्ञानी से अधिक व्यावसायिक क्षमता वाले ज्योतिषियों के इस क्षेत्र में दखल होने से कोई फायदा नहीं दिख रहा।
पर यदि ज्योतिषी सच्चा और ज्ञानी हो तो बच्चे के जन्म के बाद ही उसकी जन्मकुंडली बनवाकर बच्चे की चारित्रिक विशेषताएं और उसकी जीवनयात्रा के बारे में अच्छी तरह जान लेना चाहिए, ताकि उसके जीवन में आनेवाली समस्याओं के प्रति पहले से तैयार रहा जा सके। पर आज अच्छे ज्योतिषी मिलते ही कहां हैं ?? किसी ज्योतिषी की परीक्षा लेने के लिए पहले पिता को अपनी जन्मपत्री ज्योतिषी से दिखाकर अपने बीते जीवन के बारे में पूछ लेना चाहिए। भूत को बतलाने के लिए बहुत सारे तांत्रिक ज्योतिषी बनकर तंत्र मंत्र का सहारा लेकर भूत की सटीक भविष्यवाणी करते हैं। पर वे न तो भूत की खास खास घटनाओं का वर्ष बता सकते हैं और न ही भविष्य की घटनाओं का समय ।
मेरे ख्याल से एक ज्योतिषी को समय विशेषज्ञ होना चाहिए , जो आपके भूत को भी सांकेतिक तौर पर ही देखता है और भविष्य को भी। वह बच्चे की जन्मकुंडली बनाने के दौरान बच्चे की चारित्रिक विशेषताओं को स्पष्ट कर देता है , जिसके कारण आप उसकी एक अलग तरह की बनावट को स्वीकार करते हुए , उसकी तुलना किसी और बच्चे से न करते हुए उसका सही पालन पोषण करें और उसका मनोवैज्ञानिक विकास ठीक ढंग से हो पाए। प्रकृति में अलग अलग तरह के इतने बीज हैं , हम उनकी बनावट पर कभी भी मुहं नहीं बिचकाते , पर बच्चों के बनावट की विभिन्नता को स्वीकारने में परहेज करते है , जन्मकुंडली के आधार पर बच्चों का स्वभाव समझ लें , तो ऐसा करने से हम बच सकते हैं। इसके अतिरिक्त एक ज्योतिषी बच्चे के जीवन में आने वाले उतार चढाव के बारे में पहले ही स्पष्ट कर सकता है , ताकि उसे जीवनयात्रा में किसी समस्या से जूझने में मदद मिल सके।
कल एक पत्रकार आरिफ जी ने भी मेल से पूछा था कि भूत ,भविष्य और वर्तमान को जानने की इच्छा कब और किस आयु तक होनी चाहिए ? आजकल वास्तु ,अंक ज्योतिष ,रेखा गणित या दूसरी विधा में से कोंन सी सटीक मानी जाती है ? जिस की जन्म तिथि सही नहीं क्या उसका कोई भविष्य नहीं है या बताया नहीं जा सकता ?
मैं पहले भी लिख चुकी हूं कि 'गत्यात्मक ज्योतिष' ण्क घडी , टार्च और कैलेण्डर की तरह आपको रास्ता दिखाने और कार्यक्रम बनाने में मदद करता है। इनके उपयोग करने की यदि कोई सीमा है तो वही सीमा भूत ,भविष्य और वर्तमान को जानने की आवश्यकता की भी मानी जा सकती है। भविष्य को जानने की बहुत सारी विधाएं हो सकती हैं , पर सबका अध्ययन एक सीमा के अंदर ही हो सकता है। पर भविष्य जानने के लिए एकमात्र सटीक विधा ज्योतिष है , जिसमें अध्ययन की कोई सीमा नहीं। मनुष्य का चरित्र , मनुष्य का जीवन , मनोविज्ञान , चिकित्सा , मौसम , राजनीति , शेयर बाजार , प्राकृतिक आपदा .... कोई भी क्षेत्र ग्रहों के प्रभाव से अछूता नहीं। हर क्षेत्र में इसका अध्ययन कर इसे बहुत ही व्यापक स्वरूप दिया जा सकता है, इसके बहाव को सैकडों वर्षों से अवरूद्ध करने की वजह से आज यह काम के लायक नहीं रह गया है। जिसकी जन्म तिथि नहीं लिखी हो , उसका भविष्य नहीं हो सकता , ऐसा कैसे कहा जा सकता है ?? भविष्य को जानने के लिए अन्य संकेतों का सहारा लिया जा सकता है , पर भविष्य की चर्चा के लिए जो बात ज्योतिष में है , वो भला किसी अन्य विधा में कहां ??
जिन्होंने भी हमारा एप्प डाउनलोड कर लिया है, वे एप्प के वार्षिक पूर्वानुमान में जाएँ, जहाँ अप्रैल 2019 से अप्रैल 2021 तक के आपके जीवन के सारे पूर्वानुमान लिखे गए हैं। यदि वे आपके एप्प में नहीं दिख रहे हैं तो फ्री सब्सक्रिप्शन का प्रोसेस पूरा करें। यह अभी चल ही रहा है, नए यूजर भी भी एप्प इनस्टॉल कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
वार्षिक पूर्वानुमान में 12 ड्रापडाउन बने हुए हैं, १२ ड्रापडाउन जीवन के किसी न किसी मामले का प्रतिनिधित्व कर रहा है। एक ही दिन देखने पर सब एक सा लगेगा, प्रतिदिन किसी एक dropdown यानि एक मामले को समझकर दिमाग में बैठाएं। फिर वे अब समझ सकते हैं कि किन्ही मामलों में 2020 का कौन सा समय अच्छा, बुरा और नार्मल रहेगा ?भविष्यवाणियों के महत्व की तीव्रता आपके सेंसिटिव मामलों के हिसाब से तय होगी। इसके अतिरिक्त जिन भविष्यवाणियों में जितना बड़ा डेट का रेंज होगा, जितना बड़ा विवरण होगा, वो भविष्यवाणी उतनी महत्व वाली होगी। आपके जीवन में जो मामले कम सेंसिटिव हों, नार्मल या छोटे विवरण वाले या छोटे छोटे समयांतराल वाले पूर्वानुमान अपेक्षाकृत कम महत्व के होंगे। इसमें एरर की संभावना बहुत मामूली होगी।
इसके अलावा हमारे एप्प को जिन्होंने भी डाउनलोड किया है, एप्प के द्वारा दिए जाने वाले प्रतिदिन के रिजल्ट को जरूर देखें। जिन मामलों में ऋणात्मक लिखा हो , उससे सम्बंधित कार्य को टालें। जो मामले सकारात्मक लिखे गए हों, उससे सम्बंधित कार्य के सम्पादन की कोशिश करें। वैसे डेली वाले रिजल्ट में जब भी एक लाइन का रिजल्ट आये, चाहे सकारात्मक हो या ऋणात्मक, कोई बड़ी बात नहीं होती है। जब एप्प में किसी मामले का रिजल्ट कई पंक्तियों में लिखा गया हो, कुछ सावधानियां भी बताई जा रही हों, तो जरूर गंभीरता की बात होती है। ध्यान रहे, यह एप्प गोचर के ग्रहों के आधार पर बनाया गया है और हमारी मनोभावनाओं पर गोचर के ग्रहों का प्रभाव होता है। सुख या दुःख देने वाली बाते जरूर होती हैं, पर अच्छी या बुरी घटनाओं का घटित होना तो जन्मकालीन ग्रहों के आधार पर बनाये गए गत्यात्मक ग्राफ पर निर्भर करता है, जो हमारे अधिकांश यूजर के पास अवश्य होगा।
उम्मीद करती हूँ , हमारे सभी यूजर ने अबतक फ्री सब्सक्रिप्शन वाला प्रोसेस पूरा क्र लिया होगा । जिन्होंने अबतक भी फ्री सब्सक्रिप्शन का प्रोसेस पूरा नहीं किया है, वे जल्द ही कर लें। एप्प बहुत छोटा और उपयोगी है, जल्द ही सब्सक्रिप्शन शुरू होनेवाला है। इसलिए अपने एप्प के मेनू में जाकर जल्द अपने मित्रों, रिश्तेदारों को एप्प शेयर करें, ताकि वे भी इस एप्प का फ़ायदा उठा सकें। आपके शेयर के मैसेज के साथ आपका अपना प्रोमोकोड बनेगा, उसका उपयोग करते हुए जितने भी लोग एप्प को इनस्टॉल करेंगे, आपके 40-40 पॉइंट्स बढ़ेंगे। बाद में हमारी सर्विस लेने में उन पॉइंट्स से आप 50 % तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए इस एप्प के बारे में अपने निकटतम लोगों को जानकारी दें , उन्हें शेयर करने में देर न करें। जाने कब फ्री सब्सक्रिप्शन ख़त्म हो जाये।
आप लिखती बहुत अच्छा हैं... मुझे आपके द्वारा की जाने वाली मेहनत से कभी कभी ईर्ष्या होने लगती है...
जवाब देंहटाएंसंगीता जी , भविष्य को जानना क्यों ज़रूरी है ?
जवाब देंहटाएंक्या भविष्य जानकर आदमी अपना मानसिक संतुलन नहीं खो बैठेगा और अपना वर्तमान खराब कर लेगा ?
दराल साहब,
जवाब देंहटाएंपूरे जीवन लाखों में एकाध व्यक्ति का ही खराब होता है .. बाकी के 99,000 लोग बिना वजह तनाव झेलते हैं .. सिर्फ जीवन में आनेवाले उतार चढाव से वे परेशान हो जाते हैं .. हर व्यक्ति में अलग अलग खूबियां और विशेषताएं होती हैं .. एकाध पक्ष बुरा ही हो तो कोई बात नहीं .. पहले से जानकारी रहेगी तो संतोष ही तो होगा !!
संगीता जी बहुत सुंदर लगा आप का जबाब, हम दोनो ने कई बार पढी ध्यान से आप की यह पोस्ट, बहुत से सवालो के जबाब हमे मिल गये, आप का धन्यवाद
जवाब देंहटाएंआज की पोस्ट बहुत बढिया लगी जी।
जवाब देंहटाएंआप की बात ठीक है कि "भविष्य को जानने के लिये ज्योतिष ही उत्तम विधा है"।
फिर भी मेरे मन में एक बात खटकती है कि क्या हम भविष्य को जानकर, आगे घटने वाली घटनाओं का घटना रोक भी सकते हैं या केवल सचेत होने और मानसिक रुप से तैयार रहने के लिये ही भविष्य को जानने का औचित्य है।
प्रणाम
लेख तो अच्छा है ही लेकिन यह बात आप की बहुत ही अच्छी लगी---कि--पूरे जीवन लाखों में एकाध व्यक्ति का ही खराब होता है .. बाकी के 99,000 लोग बिना वजह तनाव झेलते हैं .. सिर्फ जीवन में आनेवाले उतार चढाव से वे परेशान हो जाते हैं'
जवाब देंहटाएं..
सहमत हूं,अल्पना जी से,शत,प्रतिशत ।
जवाब देंहटाएंअंतर सोहिल जी .. ज्योतिष भी रहस्यों के उद्घाटन का ही काम करता है .. पहले प्रकृति के रहस्य उजागर होते हैं .. उसके बाद उससे बचने के उपाय .. पर प्रकृति के किसी नियम को बदल कौन सका है ??
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह बहुत अच्छी जानकारी। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंसादर
जवाब देंहटाएंअभिवादन
क्या कश्मीर और पकिस्तान के भविश्य को समझा जा सकत है यदि संभव हो तो इसपर भी एक लेख लिख दीजिए
धन्यवाद
mera rashi dhanu rashi hai ,mul nakshatr , pratham charan, anant chaturdashi, din -brihaspatiwar, mal mas skul ke sartifiket ke anusar 11 aprail 1952 lekin sach kya hai hame nahi malum ghar ke log lagabhag 1950 ka batate hai !
जवाब देंहटाएंhamane to jiwan me kaise gujar jata hai kuchh samajh me nahi aaya , aage kya hoga yah bhi samajh me nahi aata ? hamne to jiwan ko nadi ke dhara ki tarh chhod diya hai yah dhara kahan jayagi ? kya kargi ?hame kuchh nahi malum !jiwan chal raha hai , jis hal me chal raha hai chalana to hoga hi majaburi hai , ham jiwan ko rok to sakate nahi , hamare bash me aakhir kuchh bhi to nahi !hm jo sochate hai wah to hota nahi , hota kuchh aur hai aakhir hm kr hi kya sakate hai ?
"पूरे जीवन लाखों में एकाध व्यक्ति का ही खराब होता है .. बाकी के 99,000 लोग बिना वजह तनाव झेलते हैं .. सिर्फ जीवन में आनेवाले उतार चढाव से वे परेशान हो जाते हैं" kuch samajh nahi aaya. plz explain kar dijiye.
जवाब देंहटाएंआपने बहुत सटीक उदाहरण दिया है। मुझे तो जन्म कुंडली, किसी भी व्यक्ति के जीवन को जानने की कोड लेंग्वेज लगती है बस उसे ठीक से पढने वाला याने ज्योतिष हो।
जवाब देंहटाएं