३० अप्रैल को हिंदी भवन, विष्णु दिगंबर मार्ग, नयी दिल्ली में हिंदी ब्लॉग जगत के बहु प्रतीक्षित परिकल्पना सम्मान-२०१० में भाग लेकर बहुत सारे ब्लॉगर बंधुओं से मिलना जुलना हुआ।
इस सफल आयोजन के लिए रविन्द्र प्रभात जी और अविनाश वाचस्पति जी को बधाई !!
इस सफल आयोजन के लिए रविन्द्र प्रभात जी और अविनाश वाचस्पति जी को बधाई !!
इस आयोजन में मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डा0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी के कर कमलों द्वारा देश विदेश के जिन 51 चर्चित ब्लॉगरों को हिंदी साहित्य निकेतन परिकल्पना पुरस्कार और हिंदी ब्लॉगिंग में विशिष्टता हासिल करने वाले 13 ब्लॉगरों को सारस्वत सम्मान पुरस्कार मिला है , उन्हें भी बहुत बहुत बधाई !!