अभी तक एक स्वर से गणित ज्योतिष को विज्ञान स्वीकार किए जाने के बावजूद इसी पर आधारित फलित पक्ष पर हमेशा वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वालों के द्वारा सवालिया निशान लगाया जाता रहा है। 'गत्यात्मक ज्योतिष' ने इसे चुनौतीपूर्ण ढंग से लेते हुए इस शास्त्र को भी वस्तुपरक बनाने का पूरा प्रयास किया है। इस चिट्ठे को नियमित तौर पर पढने वालों को मालूम हो ही गया होगा कि ग्रहों के प्रभाव की इस नई गत्यात्मक खोज के बाद किसी भी व्यक्ति के जन्म कालीन ग्रहों के आधार पर उसके पूरे जीवन के उतार चढाव का चिंत्र खींचा जा सकता है। लगभग 40 से 50 हजार लोगों की जन्मकुंडली में इस ग्राफ की सटीकता को देखा गया , इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण लोगों के जन्मकालीन ग्रहों पर आधारित जीवन ग्राफ की चर्चा हुई है , जिसमें देखा जा सकता है कि उनके जीवन में परिस्थितियों का उतार चढाव इस ग्राफ के सापेक्ष ही रहा। इसी तरह हमारा सॉफ्टवेयर एक पाई चार्ट भी तैयार करता है , जिससे मालूम होता है कि पूरे जीवन आपके जीवन के विभिन्न संदर्भों का सुख दुख किस किस अनुपात में होगा। पर इस तरह के ग्राफ को देखने से यह स्पष्ट तो होता है कि किसी के जीवन में आनेवाला समय धनात्मक होगा या ऋणात्मक , पर यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि जीवन में उतार या चढाव किन किन संदर्भों को लेकर होगा।
वस्तु परक ढंग से इसे समझाने के लिए मेरे पिताजी श्री विद्या सागर महथा जी ने भी कई तरह के प्रयोग किए , जिसमें बीस पच्चीस वर्ष पूर्व उनके द्वारा बनायी जाने वाली हस्त लिखित जन्म कुंडली में बनाया गया एक चार्ट सबसे महत्वपूर्ण था ....
इस चार्ट में एक ओर जीवन के विभिन्न संदर्भों का उल्लेख है तो दूसरी ओर जीवन के विभिन्न आयु वर्ग का भी। किस आयु वर्ग में किसी व्यक्ति के जीवन का कौन सा संदर्भ किस स्थिति में रहेगा , इसको उससे संबंधित खाने में भरा गया है। A > B > C > D का चिन्ह बतलाता है कि जिस खाने में D लिखा हो उसे कार्यक्षमता , महात्वाकांक्षा , उत्तरदायित्व का बोध और स्तर के हिसाब से कमजोर और जिस खाने में A लिखा हो उसे कार्यक्षमता , महात्वाकांक्षा , उत्तरदायित्व का बोध और स्तर के हिसाब से मजबूत समझा जाना चाहिए। इसी प्रकार + ऊंचे मनोबल के लिए तथा - मनोबल की गिरावट के लिए लिखा गया है। + और - में जितना अधिक पावर है , उस उम्र और उस संदर्भ में किसी का मनोबल उतना ही बढा या घटा हुआ होगा। इसी प्रकार दो तीन और चिन्ह के लिए भी अलग अलग अर्थ हैं , जिन्हें पाठक देख सकते हैं।
पिछले दस वर्षों से मैं नियमित तौर पर अपने पिताजी के 'गत्यात्मक ज्योतिष' के सभी सिद्धांतों को कंप्यूटराइज्ड कर कंप्यूटर से अलग अलग प्रकार के फल लेने की कोशिश करती आ रही हूं। काफी दिनों से मेरी भी इच्छा एक ऐसा ही चार्ट बनाने की थी , जिसमें अलग अलग आयु में लोगों के अलग अलग प्रकार के सुख और दुख को स्पष्टत: बताया जा सके। सहारा तो हमें इसी सूत्र का लेना था , पर परिणाम शब्दों में निकालना था। तीन महीने तक 84 खानों में अलग अलग सटीक परिणाम लाने के प्रयास में गंभीर मशक्कत होनी ही थी , पर इसके बाद कल मिली सफलता से मैं खुद ही चौंक गयी, जब मेरे सॉफ्टवेयर ने एक जन्मविवरण से इस तरह का पन्ना निकाला ........
उम्र के जिस जिस भाग में उन्हें जिस जिस प्रकार की सफलताएं और असफलताएं मिली , इसका सटीक उल्लेख इस एक पन्ने में मिल जाता है , वैसे तो इस खोज का सारा श्रेय मेरे पिताजी को ही जाता है , पर मैं कंप्यूटर की थोडी जानकारी रखते हुए अपने सॉफ्टवेयर में सटीक परिणाम ले आती हूं तो वह भी कम बडी उपलब्धि नहीं।