हमारे सभी पाठकों को मालूम होगा कि 15 जुलाई 2015 को भारत सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय ने फेसबुक के माध्यम से देशभर से 100 वैसी महिलाओं के चुनाव करने और उन्हें पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाये , जिन्होंने समाज को बदलने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल की हो । पुरे देश से फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र की उन महिलाओं का नामांकन करना आरम्भ किया , लगभग डेढ़ महीने तक नामांकन की प्रक्रिया चली। फिर मंत्रालय द्वारा सभी नोमिनेटेड महिलाओं से प्रोफाइल मांगे गए , उन प्रोफाइल्स के आधार पर जजों ने 20 केटेगरी बनाकर 200 महिलाओ की लिस्ट तैयार की और मंत्रालय के फेसबुक पेज पर वोटिंग के लिए रखा । 3 दिसंबर से 20 दिसंबर तक वोटिंग चली , सर्वाधिक वोट पाने वाली महिलाओं में से 100 को #100महिला पहल के लिए चुना गया। सबको ईमेल से 22 जनवरी 2016 के राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम और लंच के लिए निमंत्रण की मेल भेजी गयी है। एजुकेशन केटेगरी में मेरा भी चयन हुआ है (one of 100 Women Achievers) मुझे भी निमंत्रण का एक ईमेल मिल चूका है।
जिन पाठको और मित्रों ने वोटिंग करके मुझे सहयोग दिया उनका बहुत बहुत आभार !!
मुझे विश्वास है कि आगे भी यूं ही आप सबों का सहयोग बना रहेगा !!