दो-तीन महीने ग्रहीय दृष्टि से खतरनाक !

Covid 19 astrology in hindi


जब तक हम विज्ञान की खोजों के हिसाब से हर परिस्थिति को नियंत्रित करने में समर्थ होते हैं, हमारा आत्मविश्वास काम करता रहता है। पर जब भी ऐसी स्थिति आती है, परिस्थितियाँ हमारे हाथ से निकलती महसूस होती है, लोगों को भाग्य, धर्म सब याद आने लगता है। पवन, अग्नि, जल, रोग की शक्ति के सम्मुख नतमस्तकता ही तो भारतीय संस्कृति में इनके साथ ही कण-कण को ईश्वर समझने को मजबूर करती आयी है। दो-चार महीनो में कोरोना ने विश्वभर में डर का माहौल बनाया है और भयभीत होने पर लोगों को ईश्वर और ज्योतिषी याद आते ही हैं, यह कोई नयी बात नहीं। हमने हमेशा कहा है कि सिर्फ विपत्ति आने पर ही भाग्य, धर्म, ज्योतिषी, ईश्वर को याद न करें, विज्ञान के साथ साथ हमेशा परंपरागत ज्ञान को भी समझते रहें, ग्रहों के प्रभाव को समझते रहें, पर लोगों को चकाचौंध ही चाहिए। चलिए, फिर भी जब जागे तब सवेरा ! 

grahon ka prabhav in hindi

अभी लगातार हमारे सामने लोगों के दो प्रश्न आ रहे हैं ---- पहला कि क्या आपने भविष्यवाणी की थी कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी विश्वभर में आतंक वाली है ? दुसरा यह कि इसका खात्मा कबतक होगा ? गत्यात्मक ज्योतिष को समझ चुके हमारे क्लाइंट्स और पाठक तो अच्छी तरह समझते हैं कि ग्रहों के प्रभाव को घटना से नहीं समझाया जा सकता, ग्रहों के हिसाब से समय किसी मामलों के लिए ऋणात्मक होता है, वह आपके सामने किसी प्रकार की घटना उपस्थित कर सकता है। जैसे किसी का खास काल घर-गृहस्थी के मामलों के लिए ऋणात्मक हो तो पति या पत्नी की मृत्यु भी हो सकती है, तलाक भी हो सकता है, दिन-रात कीच-कीच भी हो सकती है। सभी परिस्थितियाँ ऋणात्मकता को ही सिद्ध करती है, इसलिए कोरोना यानि घटना की चर्चा न करके अच्छे-बुरे समय की चर्चा करना चाहूंगी। अगर आपने हमारे रिसर्च पर, पोस्ट पर ध्यान दिया होता, तो यह सब पूछने की नौबत नहीं आती। 

navagraha positions

अपने यूट्यूब चैनल पर हमने 27 अक्टूबर २०१२ को मैंने jyotish ka naya research .. fully scientific ... must watch एक वीडियो पोस्ट की थी,  अधिक नहीं बस 1943 views मिले हैं इस वीडियो को, ज्योतिष को अधिक देखने की लोगों को  जरूरत भी क्या थी ? लेकिन आप इसे एक बार ध्यान से देख लीजिए, खासकर अंतिम भाग २४:४० से अंत तक , जिन्हे वीडियो देखने की फुर्सत नहीं, वे इन चित्रों से भी समझ सकते हैं। लोगों में ग्रहों के प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को हमारे कई कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से  दिखाया जा चूका है-----

covid 19 astrology in hindi


all grah
इस चित्र के माध्यम से मैंने समझाया है कि ग्रह हमसे जितने नजदीक रहें, उतना बुरा होता है।

all grah
इस चित्र के माध्यम से मैंने समझाया है कि ग्रह हमसे जितने दूर  रहें, उतना अच्छा  होता है। 

अच्छा या बुरा - पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने का समय 
falit jyotish in hindi


navagraha positions

falit jyotish in hindi

falit jyotish in hindi

navagraha positions


भारत के प्रधान-मंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना 'ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' में भी मैंने संक्षेप में इस वीडियो को पोस्ट किया था।

Gatyatmak jyotish research institute

अब मैं आपको गोचर में यानी अभी आसमान में ग्रहों की स्थिति की और लिए चलती हूँ। आपको अभी से २५ दिनों तक की सौरमंडल की फोटो दिखती हूँ, जहाँ तक के चित्र https://www.theplanetstoday.com/index.html# में उपलब्ध है, समय बढ़ने के साथ साथ आगे के चित्र भी आपको इसी वेबसाइट पर मिल जायेंगे ----

saur mandal ki photo
सभी चित्र में ऊपर तिथि अंकित है 

saur mandal ki photo
१५ मई को इसमें तीन ग्रह गुलाबी घेरे लिए हुए हैं, जो इनके वक्री होने का संकेत दे रहे हैं। 

saur mandal ki photo
पृथ्वी और सूर्य के ठीक निचे की और आने को प्रवृत्त हैं ग्रह 
saur mandal ki photo
saur mandal ki photo
पृथ्वी और सूर्य के और निचे की और आने को प्रवृत्त हैं ग्रह

grah kharab hone ke lakshan

ऊपर के चित्रों में आपको सौर-तल के ऊपर कोई भी ग्रह  दिखाई नहीं दे रहे होंगे।  सूर्य और पृथ्वी के ठीक सबसे निचे अधिकांश ग्रह जून-जुलाई में रहेगी, इस समय पूरे विश्व में सर्वाधिक चिंतनीय माहौल बनेगा।  यह पोस्ट आपको डराने नहीं, सावधान करने के लिए लिखा जा रहा है। कैसे भी हो घर में रहें, जान बचेगी तो सबकुछ होगा। सरकार ने गरीबों तक तीन महीने का राशन-पैसे-गैस पहुँचाने और सबको उनके घर में रहने की हिदायत दी थी, तो उस समय मुझे ग्रह-स्थिति देखकर सरकार का उपयुक्त कदम लगा था। हमें इसका विरोध न करके जिनको सुविधा नहीं मिल पा रही थी, उसका नाम लिस्ट में जोड़ते जाने की जरूरत थी। पर जिस भी कारण से सरकार ने फैसला बदला हो, सबकुछ खोलने के लिए नए गाइड-लाइन  जारी हो रहे हों, हमें उचित नहीं लग रहा है। इसलिए अपना ध्यान रखे, घर पर रहें ! सुरक्षित रहें !!

मेरी पुस्तक 'मेरी कोरोना डायरी' का एक अंश ! पूरी पुस्तक पढ़ने के लिए नीचे लिंक हैं ! आमेज़न के किंडल पर यह मात्र 100/- रुपये में उपलब्ध हैं :-----




कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।

    संगीता पुरी

    Specialist in Gatyatmak Jyotish, latest research in Astrology by Mr Vidya Sagar Mahtha, I write blogs on Astrology. My book published on Gatyatmak Jyotish in a lucid style. I was selected among 100 women achievers in 2016 by the Union Minister of Women and Child Development, Mrs. Menaka Gandhi. In addition, I also had the privilege of being invited by the Hon. President Mr. Pranab Mukherjee for lunch on 22nd January, 2016. I got honoured by the Chief Minister of Uttarakhand Mr. Ramesh Pokhariyal with 'Parikalpana Award' The governor of Jharkhand Mrs. Draupadi Murmu also honoured me with ‘Aparajita Award’ श्री विद्या सागर महथा जी के द्वारा ज्योतिष मे नवीनतम शोध 'गत्यात्मक ज्योतिष' की विशेषज्ञा, इंटरनेट में 15 वर्षों से ब्लॉग लेखन में सक्रिय, सटीक भविष्यवाणियों के लिए पहचान, 'गत्यात्मक ज्योतिष' को परिभाषित करती कई पुस्तकों की लेखिका, 2016 में महिला-बाल-विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी जी और महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी द्वारा #100womenachievers में शामिल हो चुकी हैं। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी के द्वारा 'परिकल्पना-सम्मान' तथा झारखण्ड की गवर्नर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा 'अपराजिता सम्मान' से मुझे सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। Ph. No. - 8292466723

    Please Select Embedded Mode For Blogger Comments

    और नया पुराने