हिंदी की ज्योतिष की पुस्तक
ज्योतिष के नए जिज्ञासु हमेशा प्रश्न पूछते रहते हैं कि ज्योतिष को सीखने के लिए उन्हें कौन सी पुस्तकें पढ़नी चाहिए। मैंने कुछ रिसर्च करके ये दो पुस्तकें आपलोगों के लिए संगृहीत की है, जिनका मूल्य अधिक नहीं है। निश्चित रूप से ये पुस्तकें आपके लिए लाभदायक होंगी।
2015 में ही मोतीलाल बनारसीदास प्रकाशक के द्वारा प्रकाशित की गयी , श्री गोपेश कुमार ओझा द्वारा लिखी गयी 338 पन्नो की हिंदी की ज्योतिष की पुस्तक 'सुगम ज्योतिष प्रवेशिका' नमक पुस्तक का १०वन संस्करण प्रकाशित हो चुका है, या बात इस पुस्तक की लोकप्रियता का अंदाजा लगाने के लिए काफी है। आमेज़न पर 170 /- में यह पुस्तक उपलब्ध है, इस पुस्तक को अच्छे रेटिंग्स भी मिले हैं , इसलिए मैं इस पुस्तक को पढ़ने का अनुमोदन करती हूँ।
के एन राव और के विजयलक्ष्मी राव के द्वारा 129 /- में 168 पन्नो की पुस्तक 'हिन्दू ज्योतिष का सरल अध्ययन' ज्योतिष के शुरूआती अध्ययन के लिए उपयुक्त पुस्तक है। अमेज़ॉन में इसे अच्छी रेटिंग प्राप्त है।
जयोतिष में हुए नए रिसर्च, गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में अधिक जानने के लिए ये लेख अवश्य पढ़ें ------
'गत्यात्मक ज्योतिष' आधारित धारणा पर संगीता पुरी की ई-पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
मै इस चैनल पर निःशुल्क ज्योतिष सिखला रही हूँ , चैनल को सब्सक्राइब करें , वीडियोज को देखक्रर ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करें , उन्हें लाइक और शेयर करें , ताकि चैनल की रफ़्तार तेज हो और आपको नयी नयी जानकारिया मिलती रहें।
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।