Kundli ke 12 ghar
कुंडली के 12 घर
आप सभी लोगों ने अपने घरों में पंडितों के द्वारा बनायी गयी जन्मकुंडली अवश्य देखी होगी , जिसमे ऐसे 12 खाने बने होते हैं। कुंडली की शुरुआत ऊपर वाले खाने से मानी जाती है , इन खानो में 1 से 12 तक के अंक क्रम से लिखे होते हैं। कुंडली की शुरुआत सिर्फ 1 अंक ही नहीं , 2 अंक, 3 अंक, 4 अंक या 12 तक के किसी अंक से हो सकती है। ये नंबर आकाश के 12 भाग में से किसी एक भाग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
1 अंक 0 से 30 , 2 अंक 30 से 60 , 3 अंक 60 से 90 , 4 अंक 90 से 120 , 5 अंक 120 से 150 , 6 अंक 150 से 180 , 7 अंक 180 से 210 , 8 अंक 210 से 240 , 9 अंक 240 से 270 , 10 अंक 270 से 300 , 11 अंक 300 से 330 और 12 अंक 330 से 360 डिग्री का प्रतिनिधित्व करता है।
1 अंक यानि 0 से 30 डिग्री को मेष , 2 अंक यानि 30 से 60 डिग्री को वृष , 3 अंक यानि 60 से 90 डिग्री को मिथुन , 4 अंक यानि 90 से 120 को कर्क, 5 अंक यानि 120 से 150 को सिंह , 6 अंक यानि 150 से 180 डिग्री को कन्या , 7 अंक यानि 180 से 210 डिग्री को तुला , 8 अंक यानि से 240 को वृश्चिक , 9 अंक यानि 240 से 270 डिग्री को धनु , 10 अंक यानि 270 से 300 डिग्री को मकर , 11 अंक यानि 300 से 330 डिग्री को कुम्भ और 12 अंक यानि 330 से 360 डिग्री को मीन राशि कहा जाता है।
अंग्रेजी में मेष राशि को Aries , वृष राशि को Taurus , मिथुन राशि को Gemini , कर्क राशि को Cancer , सिंह राशि को Leo , कन्या राशि को Virgo , तुला राशि को Libra , वृश्चिक राशि को Scorpio , धनु राशि को Sagittarius , मकर राशि को Capricorn , कुम्भ राशि को Aquarius तथा मीन राशि को Pisces कहा जाता है। राशियों के नाम सभी ज्योतिष प्रेमियों को याद रहने चाहिए।
जयोतिष में हुए नए रिसर्च, गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में अधिक जानने के लिए ये लेख अवश्य पढ़ें ------
'गत्यात्मक ज्योतिष' आधारित धारणा पर संगीता पुरी की ई-पुस्तकों को प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।
Lucky Club - Live Casino and Sports Betting in South Africa
जवाब देंहटाएंLucky Club is the newest online casino established by the well-known provider Nolimit City Entertainment Limited. We've been operating since 2004 luckyclub with the aim of