Saturn transit 2022-2023 predictions
2022-2023 में शनि की चाल का जनसामान्य पर प्रभाव
फलित ज्योतिष के ग्रंथों के अनुसार शनि को भयावह ग्रह माना जाता है , जबकि ऐसी कोई बात नहीं है । 'गत्यात्मक ज्योतिष' के अनुसार अन्य ग्रहों की तरह ही शनि भी तबतक जातकों को सुख नहीं देता , जबतक इसकी गत्यात्मक शक्ति अच्छी नहीं हो जाती है। इसी प्रकार शनि तबतक आपको परेशान नहीं करता , जबतक उसकी गत्यात्मक शक्ति कम नहीं हो जाती है। गत्यात्मक शक्ति कम या अधिक हो जाने पर जातक को शनि के कारण उससे सम्बंधित भावों का सुख या कष्ट मिल जाता है। मैं 2022-23 की शनि की चाल का पृथ्वी के जड़-चेतन पर पड़नेवाले प्रभाव की व्याख्या कर रही हूँ। 16 मई 2022 को शनि सूर्य के साथ 90 डिग्री की कोणात्मक दूरी बनाएगा । इस समय शनि और पृथ्वी की दुरी औसत के आस-पास होगी । ऐसे समय में शनि काफी क्रियाशील होता है और जनसामान्य को शनि से सम्बंधित कार्यों में उलझने के लिए बाध्य करता है।
यूं तो कुम्भ राशि में शनि की स्थिति लोगों के सुख और दुख दोनो का कारण बनी हुई होगी , पर 5 जून तक दिन ब दिन इसकी स्थैतिक शक्ति में हो रही वृद्धि कुछ लोगों की मन:स्थिति को सुखद बनाएगी , तो कुछ तनाव झेलने को भी विवश होंगे । 2022 मई के मध्य से ही लोग शनि के कारण उत्पन्न होनेवाले कार्य में उलझे होंगे। चूंकि शनि मकर और कुम्भ राशि का स्वामी है और इसकी स्थिति अभी कुम्भ में है , इसलिए कुम्भ , मकर और कुम्भ राशि से संबंधित कार्यों में ही सुख या दुख की अधिक संभावना रहेगी। 72 से 84 वर्ष की उम्र के अतिवृद्ध , जिनका जन्मकालीन शनि कमजोर है , यानि 1937, 1938 में अगस्त से नवंबर , 1939 , 1940, 1940 में सितम्बर से दिसंबर , 1941 , 1942 में अक्टूबर से दिसंबर , 1943 , 1944 में जनवरी, नवंबर और दिसंबर, 1945 , 1946, 1947 में जनवरी, फरवरी, दिसंबर , 1948 , 1949 जनवरी से मार्च जन्म लेने वालों को शनि की इस स्थिति से तकलीफ होगी। उल्लिखित समय से दूर जन्म लेने वाले पर शनि का शुभ प्रभाव पड़ेगा।
शनि की इस स्थिति के कारण अगस्त 1949 से अगस्त 1951 , सितम्बर 1978 से सितम्बर 1980 , अक्टूबर 2007 से अगस्त 2010 जन्म लेनेवाले उत्साहित होकर कार्य में जुटे रहेंगे । शनि के कारण 16 मई 2022 से शुरू हुई कार्यक्रमों में बाधा की शुरुआत 5 जून से होगी। 14 अगस्त तक काम लगभग रुका हुआ सा महसूस होगा। उसके बाद ही काम के शुरू किए जाने के लिए आशा की कोई किरण दिखाई दे सकती है। 23 अक्टूबर के बाद स्थगित कार्य पुन: उसी रुप में या बदले हुए रुप में उपस्थित होकर गतिमान होगा और 11 नवंबर 2022 के आसपास अपने निर्णयात्मक मोड़ पर पहुंच जाएगा। शनि के कारण होनेवाले इस निर्णय से भी इन लोगों को खुशी होगी। इस तरह 6 महीने तक किसी खास संदर्भ , जिसकी चर्चा लेख के अंतिम अनुच्छेद में की गयी है, की सफलता से इनका उत्साह बढा रहेगा।
किन्तु कुम्भ राशि में शनि की इस विशेष स्थिति से अगस्त 1944 से अगस्त 1946 , जून 1974 से जून 1976 , जुलाई 2003 से अगस्त 2005 के मध्य जन्म लेनेवाले लोग निराशाजनक वातावरण में कार्य करने को बाध्य होंगे। 11 नवंबर 2022 के आसपास कार्य के असफल होने से उन्हें तनाव का सामना करना पड सकता है। 14 अगस्त के आसपास उनके समक्ष किकर्तब्यविमूढावस्था की स्थिति बनी रहेगी। 23 अक्टूबर के बाद निराशाजनक वातावरण में ही स्थगित कार्य पुन: उसी रुप में या बदले हुए रुप में उपस्थित होकर गतिमान होगा और 11 नवंबर 2022 में अपने निर्णयात्मक मोड़ पर पहुंच जाएगा। शनि के कारण होनेवाले इस निर्णय से भी इन लोगों को कष्ट पहुंचेगा। इस तरह 6 महीने तक किसी खास संदर्भ , जिसकी चर्चा लेख के अंतिम अनुच्छेद में की गयी है, की परेशानी बनी रह सकती है।
इसके अलावे गोचर के इस शनि के कारण कन्या राशि वाले पर शुभ प्रभाव तथा कर्क राशि वाले बुरा प्रभाव महसूस करेंगे। काफी हद तक कुम्भ राशि वाले पर भी शनि के इस चाल का अच्छा प्रभाव पडेगा। कुछ हद तक सितम्बर-अक्टूबर माह में जन्म लेनेवालों के लिए शनि की यह स्थिति शुभ प्रभाव देने वाली होगी , जबकि जुलाई-अगस्त माह में जन्म लेनेवाले इसके बुरे प्रभाव से युक्त हो सकते हैं। यदि ऊपर मौजूद तिथियों या राशि कोई जातक एक साथ शनि के अच्छे और बुरे दोनो प्रभाव में आते हों , तो उनपर शनि का मिश्रित प्रभाव पडेगा , यानि कोई कठिनाई आएगी तो उसके समाधान के रास्ते भी दिखेंगे।
शनि के इस खास चाल के कारण ऊपर मौजूद तिथियों या राशि में जन्म लेनेवाले विभिन्न लग्नवाले भिन्न भिनन प्रकार के सुख या दुख से खुद को संयुक्त पाएंगे। मेष लग्नवाले कैरियर, पिता , सामाजिक स्थिति, राजनीति , लाभ, लक्ष्य, मंजिल के मामले से संबंधित, वृष लग्नवाले भाग्य, आध्यात्म, धर्म से सम्बंधित क्रियाकलाप, कैरियर, पिता , सामाजिक स्थिति, राजनीति के मामले से संबंधित , मिथुन लग्नवाले रूटीन, जीवन-शैली, भाग्य, आध्यात्म, धर्म से सम्बंधित क्रियाकलाप से सम्बंधित मामलों , कर्क लग्नवाले प्रेम-सम्बन्ध, दांपत्य-जीवन, घर-गृहस्थी, रूटीन, जीवन-शैली से संबंधित , सिंह लग्नवाले रोग, ऋण और शत्रु जैसे झंझटों से जूझने की शक्ति, प्रभाव, प्रेम-सम्बन्ध, दांपत्य-जीवन, घर-गृहस्थी से सम्बंधित , कन्या लग्नवाले पढ़ाई-लिखाई, निर्णय-शक्ति, संतान, उत्तराधिकारी, रोग, ऋण और शत्रु जैसे झंझटों से जूझने की शक्ति, प्रभाव से सम्बंधित , तुला लग्नवाले कन्या माता , संपत्ति, वाहन, सुख प्रदान करने वाली वस्तु, पढ़ाई-लिखाई, निर्णय-शक्ति, संतान, उत्तराधिकारी,आदि मामले , वृश्चिक लग्नवाले भाई-बहन, सहपाठी-सहकर्मी, माता , संपत्ति, वाहन, सुख प्रदान करने वाली वस्तु आदि के मामले , धनु लग्नवाले भाई-बहन, सहपाठी-सहकर्मी, धन-कोष , साख , परिवार के मामले , मकर लग्नवाले स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, धन-कोष , साख , परिवार आदि मामले , कुम्भ लग्नवाले लाभ, लक्ष्य, मंजिल, खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध , स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास, खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्धके मामले , मीन लग्नवाले लाभ, लक्ष्य, मंजिल, खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध की मजबूती या कमजोरी से खुद को सुखी या दुखी महसूस करेंगे।
shani parivartan 2022, shani dhaiya 2022, shani dasha 2022, shani gochar in 2022, shani kumbh rashi 2022, 2022 shani sade sati, shani ka gochar 2022