मेष राशि का भविष्य 2023
इस वर्ष २०२३ में शनि की स्थिति कुम्भ राशि में शुरू हुई है, स्वक्षेत्री राशि में होने के कारण या मेष राशिवालों को शुभ प्रभाव देगा। सालभर उन राशियों से सम्बंधित मामले अच्छे रहेंगे, जिन भावों का स्वामी शनि है। तथापि पुरे सालभर में मेष राशिवाले भी जुलाई से अक्टूबर मेष राशिवाले भी शनि से सम्बंधित भावों का बुरा फल प्राप्त कर सकते हैं। इस समय इनमे से मेष लग्न वाले करियर और लाभ , वृष लग्न वाले भाग्य और करियर, मिथुन लग्न वाले भाग्य और जीवनशैली, कर्क लग्न वाले वैवाहिक मामले और जीवनशैली, सिंह लग्न वाले वैवाहिक मामले और झंझट, कन्या लग्न वाले संतान पक्ष और झंझट, तुला लग्न वाले संपत्ति और संतान के मामले, वृश्चिक लग्न वाले भाई-बंधू और संपत्ति के मामले , धनु लग्न वाले भाई-बंधू और धन के मामले , मकर लग्न वाले स्वास्थय और धन के मामले, कुम्भ लग्न वाले स्वास्थय और खर्च शक्ति तथा मीन लग्न वाले लाभ और खर्च के मामलों की वजह से परेशां रहेंगे।
इस वर्ष २०२३ में लगभग सालोभर गुरु की स्थिति मीन और मेष राशि में होगी। गुरु की यह स्थिति मेष राशिवालों के लिए शुभ फल प्रदान करनेवाला होगा। सालभर उन राशियों से सम्बंधित मामले अच्छे रहेंगे, जिन भावों का स्वामी गुरु है। तथापि पुरे सालभर में मेष राशिवाले भी अंत के तीन महीने , अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में मेष राशिवाले भी गुरु से सम्बंधित भावों का बुरा फल प्राप्त कर सकते हैं। इस समय इनमे से मेष लग्न वाले भाग्य और खर्च के मामले, वृष लग्नवाले लाभ और जीवनशैली के मामले, मिथुन लग्नवाले घर-गृहस्थी और करियर के मामले, कर्क लग्न वाले झंझट और भाग्य के मामले, सिंह लग्न वाले संतान और जीवनशैली के मामले, कन्या लग्न वाले घर-गृहस्थी और संपत्ति के मामले, तुला लग्न वाले भाई-बंधू और झंझट के मामले, वृश्चिक लग्नवाले धन और संतान के मामले, धनु लग्न वाले स्वास्थय और संपत्ति के मामले , मकर लग्न वाले भाई-बंधू और खर्च के मामले , कुम्भ लग्न वाले धन और लाभ के मामले, मीन लग्न वाले करियर और स्वास्थय के मामलों को लेकर परेशां रहेंगे।
इस वर्ष २०२३ में अगस्त के महीने में शुक्र की स्थिति भी कुछ तकलीफदेह हो सकती है, पर बाकि सालभर आपके लिए अच्छा रहेगा , खासकर शुक्र के कारन आपका नवंबर माह विशेष फलदायक होगा। शुक्र भी उन-उन भावों का कष्ट या लाभ देगा , जिन भावों का स्वामी होगा। मेष लग्न वाले धन, परिवार का, वृष लग्न वाले स्वस्थ, झंझट का, मिथुन लग्न वाले संतान और खर्च का , कर्क लग्न वाले संपत्ति और लाभ का, सिंह लग्न वाले करियर और भाई-बंधू के मामलों का , कन्या लग्न वाले धन और भाग्य का, तुला लग्न वाले स्वास्थय और संपत्ति का, वृश्चिक लग्न वाले वैवाहिक मामलों और खर्च का, धनु लग्न वाले लाभ और झंझट का , मकर लग्न वाले संतान और करियर का, कुम्भ लग्न वाले संपत्ति और भाग्य का, मीन लग्न वाले भाई-बंधू और जीवनशैली का सुख नवंबर माह में अगस्त के महीने में और कष्ट महसूस करेंगे।
इस वर्ष २०२३ में मंगल की स्थिति भी मेष राशि वालों को शुभ फल देने वाली होगी , इसका खास अच्छा प्रभाव अगस्त और सितम्बर माह में देखने को मिलेगा। हाँ, मेष राशि वालों पर नवंबर और दिसंबर में मंगल गृह का बुरा प्रभाव दिख सकता है। मंगल भी उन-उन भावों का कष्ट या लाभ देगा , जिन भावों का स्वामी होगा। मेष राशि वालों के लिए स्वास्थय या जीवनशैली, वृष राशि वालों के लिए घर-गृहस्थी और खर्च, मिथुन लग्न वालों के लिए लाभ और झंझट, कर्क लग्नवालों के लिए करियर और संतान, सिंह लग्नवालों के लिए सपत्ति और भाग्य, कन्या लग्नवालों के लिए भाई-बंधू और जीवन, तुला लग्न वालों के लिए घरेलु या वैवाहिक मामले और धन, वृश्चिक लग्न वालों के लिए स्वास्थय और झंझट, धनु लग्नवालों के लिए संतान और खर्च, मकर लग्नवालों के लिए संपत्ति और लाभ, कुम्भ लग्न वालों के लिए भाई बधु और करियर तथा मीन लग्न वालों के लिए भाग्य और धन के मामले की कमजोरी नवंबर और दिसंबर में और अगस्त और सितम्बर माह में मजबूती देखने को मिलेगी।
इस वर्ष २०२३ में सूर्य-बुध की स्थिति मेष राशिवालों के लिए सितम्बर और अक्टूबर में शुभ फल देनेवाली तथा नवंबर और दिसंबर में कष्ट प्रदान करने वाली होगी। सूर्य और बुध भी उन-उन भावों का कष्ट या लाभ देगा , जिन भावों का स्वामी होगा। मेष लग्न वालों के लिए भाई-बंधू, माता-संपत्ति, बुद्धि-संतान, रोग-ऋण-शत्रु जैसे झंझट, वृष लग्नवालों के लिए धन-परिवार , माता-संपत्ति, बुद्धि-संतान, रोग-ऋण-शत्रु जैसे झंझट, मिथुन लग्नवालों के लिए स्ववास्थ्य, धन-परिवार , माता-संपत्ति, बुद्धि-संतान, कर्क लग्न वालों के लिए खर्च, स्ववास्थ्य, धन-परिवार , माता-संपत्ति, सिंह लग्नवालों के लिए लाभ, खर्च, स्ववास्थ्य, धन-परिवार , कन्या लग्न वालों के लिए करियर , लाभ, खर्च, स्ववास्थ्य, तुला लग्न वालों के लिए भाग्य, करियर , लाभ, खर्च, वृश्चिक लग्नवालों के लिए जीवनशैली, भाग्य, करियर , लाभ, धनु लग्नवालों के लिए घरेलु मामले, जीवनशैली, भाग्य, करियर , मकर लग्न वालों के लिए झंझट , घरेलु मामले, जीवनशैली, भाग्य, कुम्भ लग्न वालों के लिए बुद्धि, संतान, झंझट , घरेलु मामले, जीवनशैली, मीन लग्न वालों के लिए हर प्रकार की संपत्ति, बुद्धि, संतान, झंझट , घरेलु मामले आदि के मामले सितम्बर और अक्टूबर में सुख देने वाले तथा नवंबर और दिसंबर में कष्ट प्रदान करने वाले बने रहेंगे।
सिर्फ राशि नहीं, अपनी जन्मकुंडली और २०२३ के गोचर के सभी ग्रहों के तालमेल से अपना सटीक राशिफल देखने के लिए इस लिंक से हमारा एप्प प्लेस्टोर से डाउनलोड करें।