आशीष जी , अनिल कांत जी , पाबला जी और कासिफ जी चर्चा कर चुके हैं कि उनके ब्लाग आस्ट्रेलियन विश्वविद्यालय की ईलर्निंग स्टाफ में शामिल है , इस बात पर सबों ने उनको बधाइयां दी। जब मैने गूगल में 'गत्यात्मक ज्योतिष' सर्च किया , तो यह भी मुझे आस्ट्रेलियन विश्वविद्यालय की ईलर्निंग स्टाफ में शामिल मिला , पर मै इसका अर्थ नहीं समझ पायी। यह किस प्रकार की उपलब्धि है , कृपया मुझे समझाने का कष्ट करें ।