what is diwali for children
वैसे तो पूरी दुनिया में हर देश और समाज में कोई न कोई त्यौहार मनाए जाते हैं , पर भारतीय संस्कृति की बात ही अलग है। हर महीने एक दो पर्व मनते ही रहते हैं , कुछ आंचलिक होते हैं तो कुछ पूरे देश में मनाए जानेवाले। दीपावली , ईद और क्रिसमस पूरे विश्व में मनाए जाने वाले तीन महत्वपूर्ण त्यौहार हैं , जो अलग अलग धर्मों के लोग मनाते हैं। भारतवर्ष में पूरे देश में मनाए जानेवाले त्यौहारों में होली , दशहरा , दीपावली जैसे कई त्यौहार हैं। त्यौहार मनाने के क्रम में लगभग सभी परिवारों में पति खर्च से परेशान होता है , पत्नी व्रत पूजन , साफ सफाई और पकवान बनाने के अपने बढे हुए काम से , पर बच्चों के लिए तो त्यौहार मनोरंजन का एक बडा साधन होता है। स्कूलों में छुट्टियां है , पापा के साथ घूमघूमकर खरीदारी करने का और मम्मी से मनपसंद पकवान बनवाकर खाने की छूट है , तो मस्ती ही मस्ती है। मम्मी और पापा की तो बच्चों की खुशी में ही खुशी है। सच कहं , तो बच्चों के बिना कैसा त्यौहार ??
पर आज सभी छोटे छोटे शहरों के मां पापा बिना बच्चों के त्यौहार मनाने को मजबूर हैं। चाहे होली हो , दशहरा हो या दीपावली , किसी के बच्चे उनके साथ नहीं। इस प्रतियोगिता वाले दौर में न तो पढाई छोटे शहरों में हो सकती है और न ही नौकरी। दसवीं पास करते ही अनुभवहीन बच्चों को दूर शहरों में भेजना अभिभावकों की मजबूरी होती है , वहीं से पढाई लिखाई कर आगे बढते हुए कैरियर के चक्कर में वो ऐसे फंसते हैं कि पर्व त्यौहारों में दो चार दिन की छुट्टियों की व्यवस्था भी नहीं कर पाते। मैं भी पिछले वर्ष से हर त्यौहार बच्चों के बिना ही मनाती आ रही हूं। दशहरे में गांव चली गयी , भांजे भांजियों को बुलवा लिया , नई जगह मन कुछ बहला। पर दीपावली में अपने घर में रहने की मजबूरी थी , लक्ष्मी जी का स्वागत तो करना ही पडेगा। पर बच्चों के न रहने से भला कोई त्यौहार त्यौहार जैसा लग सकता है ??
पहले संयुक्त परिवार हुआ करते थे , तीन तीन पीढियों के पच्चीस पचास लोगों का परिवार , असली त्यौहार मनाए जाते थे। कई पीढियों की बातें तो छोड ही दी जाए , अब तो त्यौहारों में पति पत्नी और बच्चों तक का साथ रह पाना दूभर होता है। जबतक बच्चों की स्कूली पढाई चलती है , त्यौहारों में पति की अनुपस्थिति बनी रहती है , क्यूंकि बच्चों की पढाई में कोई बाधा न डालने के चक्कर में वे परिवार को एक स्थान पर शिफ्ट कर देते हैं और खुद तबादले की मार खाते हुए इधर उधर चक्कर लगाते रहते हैं। हमारे मुहल्ले के अधिकांश परिवारों में किराए में रहनेवाली सभी महिलाएं बच्चों की पढाई के कारण अपने अपने पतियों से अलग थी। पर्व त्यौहारों में भी उनका सम्मिलित होना कठिन होता था , किसी के पति कुछ घंटों के लिए , तो किसी के दिनभर के लिए समय निकालकर आ जाते। मैने खुद ये सब झेला है , भला त्यौहार अकेले मनाया जाता है ??
बच्चों की शिक्षा जैसी मौलिक आवश्यकता के लिए भी सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। पहले समाज के सबसे विद्वान लोग शिंक्षक हुआ करते थे , सरकारी स्कूलों की मजबूत स्थिति ने कितने छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बना दिया था। पर समय के साथ विद्वान दूसरे क्षेत्रों में जाते रहें और शिक्षकों का स्तर गिरता चला गया। शिक्षकों के हिस्से इतने सरकारी काम भी आ गए कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढाई पीछे होती गयी।सरकार ने कर्मचारियों के बच्चों के पढने के लिए केन्द्रीय स्कूल भी खोलें , उनमें शिक्षकों का मानसिक स्तर का भी ध्यान रखा , पर अधिकांश क्षेत्रों में खासकर छोटी छोटी जगहों के स्कूल पढाई की कम राजनीति की जगह अधिक बनें। इसका फायदा उठाते हुए प्राइवेट स्कूल खुलने लगे और मजबूरी में अभिभावकों ने बच्चों को इसमें पढाना उचित समझा। आज अच्छे स्कूल और अच्छे कॉलेजों की लालच में बच्चों को अपनी उम्र से अधिक जबाबदेही देते हुए हम दूर भेज देते हैं। अब नौकरी या व्यवसाय के कारण कहीं और जाने की जरूरत हुई तो पूरे परिवार को ले जाना मुनासिब नहीं था। इस कारण परिवार में सबके अलग अलग रहने की मजबूरी बनी रहती है।
वास्तव में अध्ययन के लिए कम उम्र के बच्चों का माता पिता से इतनी दूर रहना उनके सर्वांगीन विकास में बाधक है , क्यूंकि आज के गुरू भी व्यावसायिक गुरू हैं , जिनका छात्रों के भविष्य या चरित्र निर्माण से कोई लेना देना नहीं। इसलिए उन्हें अपने घर के आसपास ही अध्ययन मनन की सुविधा मिलनी चाहिए। यह सब इतना आसान तो नहीं , बहुत समय लग सकता है , पर पारिवारिक सुद्ढ माहौल के लिए यह सब बहुत आवश्यक है। इसलिए आनेवाले दिनों में सरकार को इस विषय पर सोंचना चाहिए। मैं उस दिन का इंतजार कर रही हूं , जब सरकार ऐसी व्यवस्था करे , जब प्राइमरी विद्यालय में पढने के लिए बच्चे को अपने मुहल्ले से अधिक दूर , उच्च विद्यालय में पढने के लिए अपने गांव से अधिक दूर , कॉलेज में पढने या कैरियर बनाने के लिए अपने जिले से अधिक दूर जाने की जरूरत नहीं पडेगी। तभी पूरा परिवार साथ साथ रह पाएगा और आनेवाले दिनों में पर्व त्यौहारों पर हम मांओं के चेहरे पर खुशी आ सकती है , भला बिना बच्चों के कैसी दीपावली ??