jyotish app in hindi
आप सबों को अब मालूम हो गया होगा कि हमारे एप्प से आप प्रतिदिन हर मामलों में ग्रहों के प्रभाव की स्थिति को समझ सकते हैं। हर दिन खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध की स्थिति के बारे में आपको हमारे एप्प में लिखा मिलेगा . खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप के मामलों में इन 17 में से कोई स्थिति आपको लिखी मिल सकती है। लगभग सभी प्रकार की स्थिति और उनके भावार्थ को इस लेख में प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप के मामलों पर पड़नेवाले ग्रह के प्रभाव को समझा जा सके।
1. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इन मामलों की स्थिति कमजोर होने के कारण मन में थोड़ी निराशा आ सकती है।'
भावार्थ - जिस दिन भी खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप के मामलों की ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित किसी मामले की तकलीफ से थोड़ा मनोवैज्ञानिक दवाब बन सकता है।
2. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इन मामलों की कमजोरी भी मन को निराश करने में सफल नहीं होनी चाहिए।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध की तकलीफ के बावजूद भी मन की मजबूती बनी रहती है।
3. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इन मामलों की किसी परेशानी से थोड़ी राहत मिलनी चाहिए।
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो कई दिनों से इन मामलों में चल रही किसी कमजोरी से थोड़ी राहत मिल जाती है।
4. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इनसे सम्बंधित मामलों का बहुत अच्छा वातावरण बना रहना चाहिए । ऐसे मौकों का फायदा उठाया जाना चाहिए।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो, खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध के लिए बहुत ही अच्छा समय चलता रहता है। इस समय इन मामलों के कुछ रुके काम करवाए जा सकते हैं।
5. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इनसे सम्बंधित मामलों का सुखदायी माहौल दिखाई पड़ना चाहिए ।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो सामान्य तौर पर खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप की स्थिति अच्छी दिखाई पड़ती है, इसलिए चिंता की जरूरत नहीं होती है ।
6. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - ये मामले दुःख या असफलता देनेवाले रह सकते हैं।'
7. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - ये मामले कष्ट या विफलता प्रदान कर सकते हैं।'
8. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - ये मामले निराशा या तकलीफ देनेवाले रह सकते हैं।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों के बारे में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध की स्थिति गड़बड़ दिखाई पड़ती है, इसलिए उनकी कमजोरी को लेकर सतर्क बने रहें। बाहरी स्थान में जाने और बेवजह के खर्चों से परहेज करें।
9. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - ये मामले सुख या सफलता देनेवाले बने होने चाहिए।'
10. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - ये मामले उम्मीद भरे या जीत देनेवाले बने होने चाहिए।'
11. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - ये मामले सुख या सफलता देनेवाले बने होने चाहिए।
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप की स्थिति अच्छी दिखाई पड़ती है, इसलिए इस दिन उनके सुखदायक माहौल के बनने की संभावना होती है । इसलिए बहार घूमने फिरने या शॉपिंग का कार्यक्रम बना सकते हैं।
12.'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इन मामलों के किसी कार्यक्रम की ओर सामान्य ध्यान बना होना चाहिए।'
13. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इन मामलों में सामान्य तौर की व्यस्तता बनी होनी चाहिए ।'
14. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इनसे सम्बंधित मामलों में क्रियाशीलता बनी रहनी चाहिए।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो दिल और दिमाग खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध के मामलों की ओर चला जाता है, पर परिस्थितियाँ धनात्मक होंगी या ऋणात्मक, यह समझना एप्प के लिए कुछ मुश्किल हो सकता है।
15. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इन मामलों की कोई समस्या दिखाई पड़ सकती है। ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए किसी रंग के वस्त्र धारण करें। किसी की मदद के लिए कुछ दान निकालें।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो वह दिन आपके खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप के लिए अधिक बुरा होता है, इनसे सम्बंधित हर बुरी स्थिति के लिए स्वयं को तैयार रखें। इस दिन खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप को लेकर कोई खास कार्यक्रम न बनायें। दिनभर के अपने सामान्य कार्यक्रम को जारी रखें।
16. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इनसे सम्बंधित मामलों के अच्छे वातावरण में कोई बाधा दिखाई पड़ सकती है।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलो के बारे में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो वह दिन बिलकुल सामान्य तौर पर खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप से सम्बंधित किसी कमजोरी को उपस्थित करनेवाला हो सकता है।
17. 'खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध - इन मामलों की स्थिति कमजोर दिखाई दे सकती है।'
भावार्थ - जिस दिन भी इन मामलों में ऐसी स्थिति लिखी गयी हो तो सामान्य तौर पर खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलापकी स्थिति गड़बड़ दिखाई पड़ती है, इसलिए खर्च-शक्ति, बाह्य-सम्बन्ध से सम्बंधित क्रियाकलाप को लेकर थोड़े सावधान रहें।