Google with your name
आज का युग बहुत प्रगतिशील हैं, किसी विषय पर कुछ भी आपको देखना हो, समझना हो, आप गूगल पर सर्च कर लेते हैं और उससे जुडी ढेर सारी खबरें आपको मिल जाती हैं ! ( google with your name ) उसके बाद आप एक लिंक से दूसरे लिंक पर और दूसरे से तीसरे लिंक पर जाते हैं और इंटरनेट आपकी जिज्ञासा के साथ रूचि को भी समझ लेता हैं ! उसके बाद गूगल तो क्या फेसबुक भी आपको वैसी ही न्यूज़ दिखाने लगता हैं !
Change views tendency
आप समझ भी नहीं पाते और गूगल आपका एकांगी विकास आरम्भ कर देता हैं ! धीरे धीरे वह आपलोगो को वैसे ग्रुप्स, वैसे पेज से परिचय करवाता रहता हैं, जिसे आप न चाहते हुए भी लाइक करने लगते हैं ! उसके बाद आपके दिमाग को एक दिशा में ले जानेवाली सामग्री मिलती रहती हैं ! फुर्सत में रहने वाले लोग न चाहते हुए भी उसे देखने को मजबूर होते हैं और खास विचारधारा में फँसते चले जाते हैं !
चाहे राजनीतिक विचारधारा हो, धार्मिक या फिर बौद्धिक - इंटरनेट अपने बिछाए जाल में आपको फांसने की कोशिश करता हैं और लगभग कामयाब होता हैं ! न्यूज़ चैनल्स तो आप बदल भी लेते हैं, पर इंटरनेट घुमा फिराकर आपको वही दिखायेगा, जिसकी ओर आपका थोड़ा भी रुझान गया हो ! लगातार follow up करता हुआ आपके रुझान को कट्टर बना डालता हैं !
Internet effect on children
बच्चों की लिए तो ख़ासकर इंटरनेट इसलिए घातक हैं ! बच्चे ने एक दिन गेम खेल लिया या एक दिन कोई वीडियो देख ली तो इंटरनेट में उसके लिए गेम और वीडियो ही आते रहेंगे, क्विज नहीं आ सकता ! इसलिए बच्चों पर खास ध्यान रखने की आवश्यकता हैं ! इंटरनेट ज्ञान का खजाना हैं, सही ढंग से उपयोग किया जाये तो आपके बच्चों के व्यक्तित्व का अच्छा विकास कर सकता हैं ! बस ध्यान दें कि वे क्या सर्च कर रहे हैं?
यह भी एक तरह का माफिया ही है ! जबकि यह ज्ञान नहीं बढ़ाता सिर्फ सूचनाएं ही देता है
जवाब देंहटाएंबहुत सही लिखा आपने। हमें इसपर विचार करना चाहिए।
जवाब देंहटाएं