Family Quotes in Hindi English
- मेरे लिए मेरा परिवार सबसे पहले है।
- एक सुखी परिवार ही धरती का स्वर्ग है।
- परिवार साथ रहने से नहीं साथ जीने से बनता है।
- जिस परिवार में माँ बाप हँसते हैं , उस परिवार में भगवान् रहते हैं।
- यदि आपके पास परिवार है तो आपके पास परवाह करनेवाले लोग हैं।
- परिवार जीवन का वह सुरक्षा कवच है , जिसमे शांति का अनुभव होता है।
- हमारा परिवार हमारी ताकत भी होनी चाहिए और कमजोरी भी बननी चाहिए।
- यदि जिंदगी एक सफर है तो परिवार उस सफर का सबसे सुन्दर हमसफर है।
- रोटी कमा लेना बहुत बड़ी बात नहीं है , परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है।
- जो लोग धन और भाग्य बना सकते हैं , जरूरी नहीं कि वे परिवार बना सकते हैं।
- हमारा परिवार हमारे लिए भगवन का उपहार है , जैसा भी हो स्वीकार करनी चाहिए।
भाग्य बारे में
- परिवार बच्चों के लिए पहली सबसे बड़ी पाठशाला है , उन्हें परिवार से दूर नहीं रखे।
- रामायण की सीख है भाई की मदद न लेने से रावण जैसा वीर भी सबकुछ हार जाता है।
- परिवार आपको दोस्त मानते हों और दोस्त परिवार - इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।
- रिश्ते में दूरियां बढ़ते ही गलतफहमियाँ बढ़ती है और लोग वो सुनने लगते हैं , जो हमने कही भी नहीं होती।
- मिटटी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ इसे बनानेवाले को पता होती है , तोड़ने वालों को नहीं होती।
- घोडा प्रथम वही आता है जिसका सवार अच्छा हो , आगे वही परिवार बढ़ता है जिसका मुखिया समझदार हो।
- यदि आपके पास हर स्थिति में खुश रहने वाला पति या पत्नी नहीं तो आपके पास खुशहाल परिवार नहीं हो सकता।
- दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और उसका प्यार होता है या कहें कि इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण होता ही नहीं।
- दुनिया बाजार है , घर के बाहर दिमाग लेकर निकलो , लेकिन घर के अंदर दिल लेकर आओ क्योंकि वह आपका परिवार है।
- परिवार में एकता हो तो बड़ी से बड़ी मुसीबत भी छोटी बात बन जाती है , परिवार में मनभेद हो तो छोटी छोटी बात भी बड़ी मुसीबत बन जाती है।
- पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं , माता से बड़ी सुरक्षा नहीं , भाई से बड़ा भागिदार नहीं , बहन से बड़ी शुभचिंतक नहीं , परिवार के बिना जीवन नहीं होता।
जयोतिष में हुए नए रिसर्च, गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में अधिक जानने के लिए ये लेख अवश्य पढ़ें ------
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।family quotes in hindi, family relationship quotes in hindi, family love quotes in hindi, happy family quotes in hindi