कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग चार्ट
अपने कंप्यूटर में Baraha IMEया Hindi Indic IME.को लोड करने और हिन्दी सक्रिय करने के बाद मुख्य समस्या हिन्दी में टाइप करने की आती है। इस समस्या का कोई समाधान न दिखने से अधिकांश लोगों को फोनेटिक कीबोर्ड का सहारा लेना पडता है , जिसके द्वारा रोमण में ही लिखने से उसे हिन्दी में कन्वर्ट किया जा सकता है। लेकिन आप यदि डायरेक्ट हिन्दी में ही लिखना चाहते हों , तो आपको रेमिंगटन कीबोर्ड पर टाइपिंग कर सकते हैं। अंग्रेजी कैरेक्टरों को देखकर हिन्दी में टाइपिंग करना बहुत ही आसान है। चाहे जो भी कारण हो , एक महीने के अंदर मैं जितनी आसानी से हिन्दी टाइपिंग करने लगी , शायद अंग्रेजी में संभव नहीं थी।
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे
कीबोर्ड की पहली पंक्ति में सामान्य तौर पर ये सारे टाइप होते हैं ......
` 1 2 3 4 5 6 7 8 9 0 - = (NORMAL)
यदि कीबोर्ड की इस पहली पंक्ति की हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं
़ 1 2 3 4 5 6 7 8 9 0 ; ृ (NORMAL)
शिफ्ट के साथ कीबोर्ड की पहली पंक्ति में सामान्य तौर पर ये सारे टाइप होते हैं ......
~ ! @ # $ % ^ & * ( ) _ + (WITH SHIFT)
यदि शिफ्ट के साथ कीबोर्ड की इस पहली पंक्ति की हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
द्य । / : * - ‘ ‘ द्ध त्र ऋ . ् (WITH SHIFT)
उसके नीचे यानि दूसरी पंक्ति में सामान्य तौर पर ये सारे टाइप किए जाते हैं ......
q w e r t y u I o p [ ] \ (NORMAL)
जबकि दूसरी पंक्ति में हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
ु ू म त ज ल न प व च ख् , (NORMAL)
पर यदि उसी दूसरी लाइन की शिफ्ट के साथ टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं ....
Q W E R T Y U I O P { } (WITH SHIFT)
पर उसी दूसरी लाइन की शिफ्ट के साथ हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
फ ॅ म् त् ज् ल् न् प् व् च् क्ष् द्व ) (WITH SHIFT)
तीसरी पंक्ति में सामान्य तौर पर ये सारे टाइप होते हैं ......
a s d f g h j k l ; ‘ (NORMAL)
जबकि उस तीसरी पंक्ति में हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
ं े क ि ह ी र ा स य श् (NORMAL)
अब यदि इसी तीसरी पंक्ति को शिफ्ट के साथ टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
A S D F G H J K L : “ (WITH SHIFT)
पर उसी तीसरी पंक्ति को शिफ्ट के साथ हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
ा ै क् थ् ळ भ् श्र ज्ञ स् रू ष् (WITH SHIFT)
अंतिम पंक्ति में सामान्य तौर पर ये सारे टाइप होते हैं .....
z x c v b n m , . / (NORMAL)
यदि कीबोर्ड की इस अंतिम पंक्ति की हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
्र ग ब अ इ द उ ए ण् ध् (NORMAL)
शिफ्ट के साथ कीबोर्ड की पहली पंक्ति में सामान्य तौर पर ये सारे टाइप होते हैं ......
Z X C V B N M < > ? (WITH SHIFT)
पर उसी तीसरी पंक्ति को शिफ्ट के साथ हिन्दी में टाइपिंग की जाए तो ये सारे टाइप होते हैं .....
र् ग् ब् ट ठ छ ड ढ झ घ् (WITH SHIFT)
हिन्दी में मुख्य शब्दों की टाइपिंग के लिए मैने ये कई शब्दों को याद रखा ....
मई , तर , जट , लवाई , न्यू , पाई , वओ ,चप , फक्यू , कडी , हजी ,रजे ,सएल , गक्स ,बसी , अटवी , इठबी ,दछन , डउम
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं
इन शब्दों को याद कर लेने से शुरूआती दौर में बार बार कागज देखने से बचा जा सकता है। आधा या पूरा जो भी 'म' टाइप करना हो, मई मतलब 'E' बटन, इसी तरह पूरा या आधा 'त' के लिए 'R' बटन पूरा या आधा 'ज' के लिए 'T' बटन। इसी तरह 'अ' या 'ट' टाइप करना हो , तो 'V' तथा 'इ' और 'ठ' टाइप करना हो , तो 'B' बटन का सहारा लिया जा सकता है। ऐसा करने से बहुत आसानी हो जाती है। ा का बटन , ु और ू , ि और ी तथा े और ै के बटन की स्थिति इतनी अच्छी जगह पर है कि इन्हें याद रख लेना तो बहुत आसान है ही। अब इतने बटनों को जानने के बाद टाइपिंग के दौरान कभी कभार ही नए शब्द आएंगे , जिसके लिए आप उपरोक्त कागज की एक प्रिंट बनाकर रखें रहें। दो चार दिनों के प्रैक्टिस से सारे बटन का आइडिया होना ही है। देखा रेमिंगटन में टाइपिंग कितनी आसान हो गयी ।