Simha lagna female marriage
सिंह लग्न की लड़कियों के विवाह
सिंह लग्न की कुंडली में सप्तम भाव का स्वामी शनि षष्ठ भाव का भी स्वामी होता है, इसलिए यदि शनि थोड़ा भी कमजोर हो या उसका किसी ग्रह के साथ तालमेल गड़बड़ हो, तो सिंह लग्नवालों के वैवाहिक जीवन में बाधाएं आती हैं। खासकर मंगल के गत्यात्मक काल यानि २४ से ३६ वर्ष की उम्र तक का समय वैवाहिक जीवन की शुरुआत का होता है, मंगल के साथ शनि का सम्बन्ध शत्रुता भरा होता है, इसलिए इस उम्र में वैवाहिक मामलों की कठिनाई आनी ही है। २४ वर्ष की उम्र से पहले विवाह हो जाये तो अच्छा रहता है, यदि नहीं हुआ तो फिर २९वें-३०वें वर्ष में विवाह की संभावना बनती है। जन्मकुंडली में शनि अच्छा हो तो वैवाहिक जीवन सुखमय दीखता है, शनि गड़बड़ हो तो वैवाहिक जीवन गड़बड़ रहेगा।
'गत्यात्मक ज्योतिष' शनि की शक्ति का निर्णय सूर्य से उसकी दूरी के आधार पर करता है, कुंडली में शनि सूर्य के आसपास हो तो शनि मजबूत होगा , शनि सूर्य से जितना दूर होगा तो शनि उतना ही कमजोर होगा, सूर्य से सातवें शनि हो तो वैवाहिक जीवन बहुत ही झंझटभरा होता है। सिंह लग्न के लोगों के वैवाहिक जीवन की मनोनुकूलता का निर्णय चंद्र के आधार पर भी किया जा सकता है। मजबूत शनि चंद्र के साथ हो , तो जीवनसाथी मनोनुकूल होता है, जबकि कमजोर शनि चंद्र के साथ हो तो वैवाहिक जीवन मन को तकलीफ देनेवाला होता है।
किसी भी ग्रह की शनि से दूरी उस ग्रह के दशाकाल में वैवाहिक मामलों में विपरीत परिस्थितियाँ उपस्थित करती है। बुध से शनि दूर हो तो २४ वर्ष की उम्र से पहले, मंगल से शनि दूर हो तो २४ से ३६ वर्ष की उम्र के मध्य, शुक्र से शनि दूर हो तो ३६ से ४८ वर्ष की उम्र के मध्य , सूर्य से शनि दूर हो तो ४८ से ६० वर्ष की उम्र के मध्य, बृहस्पति से शनि दूर हो तो ६० से ७२ की उम्र के मध्य वैवाहिक मामलों का कष्ट आता है।
2022 से दो तीन वर्षों तक गोचर में शनि स्थिति कुम्भ राशि में जानेवाली है, सिंह लग्न की जिन युवतियों की कुंडली में शनि कन्या या कुम्भ राशि में हो, तो उनके विवाह की संभावना आनेवाले ३ वर्षों में संभव है।यदि उनकी जन्मकुंडली में सूर्य भी शनि के आसपास हो , तो विवाह सुखमय तथा यदि जन्मकुंडली में सूर्य शनि से दूर हो तो विवाह कष्टमय होगा। इसके अतिरिक्त सिंह लग्न की जिन युवतियों की कुंडली में चंद्र कन्या राशि में हो, तो उनके सुखमय विवाह की संभावना आनेवाले ३ वर्षों में संभव है।
हमलोग सिर्फ चन्द्रमा और मंगल को ही नहीं , वैवाहिक सुख के लिए सभी ग्रहों , खासकर सातवे भाव को देखकर निर्णय लेते हैं। इस कार्य में हमारे केंद्र के 'गत्यात्मक ज्योतिष विशेषज्ञ' आपकी मदद कर सकते हैं। हमारे एप्प को डाउनलोड करें और हमसे 8292466723 पर संपर्क करें।
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।