Astrology in Hindi kundali
अन्य पशुओं की तरह ही गर्भ में भ्रूण के रूप में ही प्रतिदिन हमारा शारीरिक विकास आरंभ हो जाता है और वह जन्म के बाद भी पूरे जीवन जारी रहता है, पर जन्म के कुछ ही दिनों बाद हमारे मन के विकास की बारी आती है। अपनी शारीरिक आवश्यकताओं के पूरी होने मात्र से हमारा मन खुश होता है , जिसके कारण हमलोग खुश होकर हंसते है और आवश्यकताओं के पूरी नहीं होने से दुखी होकर रोते है।
गत्यात्मक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के मन को विकास देने में जन्मकालीन चंद्रमा की भूमिका होती है। इसके कारण जन्मकुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत हो , तो बच्चे की देख रेख बहुत ही अच्छे तरीके से होती है, विपरीत स्थिति में बच्चे के देखरेख में कुछ कमी आती है। अपने धनात्मक या ऋणात्मक माहौल को देखते हुए ही बाल मन का मनोवैज्ञानिक विकास का बढिया क्रम जारी रहता है या फिर अवरूद्ध होता है। kundli kaise dekhen
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से मानसिक विकास
jyotish ke ganit sutra ke hisab se बालक के थोडे बडे होते जाने के साथ साथ उसका मन सिर्फ शारिरीक आवश्यकताओं की ओर ही न केन्द्रित होकर अपनी रूचि पर भी केन्द्रित होता जाता है। आसपास के माहौल के अनुसार उसे अन्य कई चीजों की आवश्यकता पडती है। रूचि का खाना , खेलने के लिए नए नए साधन और शैतानी करने के लिए भरपूर वातावरण। जिनको ये सबकुछ आराम से मिल जाता है , वे जीवनभर अपने मन के आवेग को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं। जीवनभर जो इच्छा हुई , उसे पूरी करने के लिए उन्हें कसमसाहट सी होती रहती है।
पर जिन्हें बचपन में ही हर वक्त डांट फटकार लगती रहती है , या अपने अन्य भाई , बहनों या अडोसी पडोसी को अधिक प्यार या साधनसंपन्न देखकर आहे भरते हैं और अपने मन की इच्छा को जीवनभर के लिए नियंत्रित करना सीख जाते हैं। गत्यात्मक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह वातावरण थोडा बहुत बढता या घटता रहता है , पर किसी बालक के मन पर चंद्रमा का सर्वाधिक अच्छा या बुरा प्रभाव पांचवे और छठे वर्ष पर पडता है , इसलिए इन वर्षों में हुई घटनाओं से किसी व्यक्ति का मन जीवनभर के लिए प्रभावित हो जाता है और उसी के अनुरूप कार्य करता है। चंद्र कुंडली या जन्मकुंडली में स्थित अन्य ग्रह उसके मन के अनुसार कार्यक्रम बनाने में सहयोग देते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बौद्धिक विकास
6ठे वर्ष से बालक के बुद्धि का विकास बिल्कुल हल्के फुल्के ढंग से होता है , जो 12 वर्ष की उम्र से बढते हुए 18 वर्ष की उम्र तक अपने चरम सीमा पर पहुंच जाता है। 'गत्यात्मक ज्योतिष' की दृष्टि से किसी भी व्यक्ति के बुद्धि के विकास में बुध ग्रह की अहम् भूमिका होती है। जिनकी जन्मकुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है , उसके बौद्धिक विकास के लिए 12वें वर्ष में मनोनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। आवश्यक नहीं कि ये पढाई लिखाई से संबंधित ही हो , किसी प्रकार की कला , कोई रोजगार , यहां तक कि असामाजिक कार्यों में भी उनका प्रवेश हो सकता है , पर उसमें छिपे हर ज्ञान को सीखने में वे महारत हासिल कर सकते हैं , पर उसमें उसकी रूचि होती है। क्यूंकि बुध का नैतिक मामलों से कोई संबंध नहीं , इसलिए कोई आवश्यक नहीं कि बुध मजबूत हो तो बच्चा नैतिक मूल्यों पर आधारित ज्ञान ही प्राप्त करेगा , वह किसी भी तरह को ज्ञान प्राप्त कर सकता है। यह देश , काल और समाज पर पूर्ण तौर पर आधारित होता है , इसलिए विद्यार्थियों को नैतिक ज्ञान देने के लिए हमारे खुद के प्रयास होने चाहिए, ग्रहों की उसमें कोई भूमिका नहीं ।
इसके विपरीत , जिनकी जन्मकुंडली में बुध कमजोर होता है , उनके बुद्धि के विकास के लिए रूचि का ज्ञान नहीं मिल पाता। उसे ऐसा माहौल मिलता है , जिसके कारण वे कर तो कुछ और होते हैं , जबकि उनकी रूचि अन्य जगहों पे होती है। इस कारण उनके बुद्धि का विकास सही ढंग से नहीं हो पाता है। 18वे वर्ष में उनकी परिस्थितियों की गडबडी चरम सीमा पर होती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करियर और परिवार
गत्यात्मक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 वर्ष की उम्र तक अपने अध्ययन या प्रशिक्षण को पूरी कर लेने के बाद के बाद हर व्यक्ति अपने मन और बुद्धि के हिसाब से अपने कैरियर या बाकी जीवन के लिए कार्यक्रम बनाते हैं। यदि विद्यार्थी जीवन के दौरान उसने नैतिक शिक्षा ली है , तो उसके किसी भी कार्यक्रम में नैतिक मूल्यों का समावेश अवश्य होगा। पर यदि उस समय वे गुमराह रहे हों , तो उनके कार्यक्रमों में नैतिक मूल्य मौजूद नहीं होंगे।
वह अपने सुख भोग या धन और पद के लालच में कोई भी कदम उठा सकत है। पर कभी कभी नैतिक मूल्यों से भरे हुए व्यक्ति को भी परिस्थितियां कुछ गलत करने को मजबूर कर देती हैं। अपने मन या बुद्धि का गलत उपयोग करनेवाले व्यक्ति को अपनी अंतरात्मा की ओर से निरंतर चेतावनी मिलती रहती है , उसके समक्ष हमेशा अपने कर्म की सजा भुगतने का भय बना होता है , पर वे इसे अनसुना करके और कभी किसी प्रकार के दबाब में आकर वे उस पथ पर आगे बढते रहते हैं।