Jyotish sikhe in hindi
विषय प्रवेश - मेरे द्वारा पत्र पत्रिकाओं में ज्योतिष से संबंधित जितने भी लेख छपे , वो सामान्य पाठकों के लिए न होकर ज्योतिषियों के लिए थे। यहां तक कि मेरी पुस्तक भी उन पाठकों के लिए थी , जो पहले से ज्योतिष का ज्ञान रखते थे। यही कारण है कि मैं ब्लॉग के पाठकों के लिए जनोपयोगी लेख लिखा करती हूं। इधर कुछ वर्षों से ज्योतिष में प्रवेश करने के लिए एक पुस्तक की मांग बहुत सारे पाठकों द्वारा की जा रही है , क्यूंकि इसके बिना वे मेरी प्रकाशित पुस्तक को समझने में समर्थ नहीं हैं।
वैसे तो ज्योतिष में प्रवेश करने के लिए बाजार में पुस्तकों की कमी नहीं , जिसका रेफरेंस मैं अपने पाठकों को देती आ रही हूं , पर अधिक वैज्ञानिक ढंग से पाठकों को ज्योतिष की जानकारी दी जा सके , इसलिए मैं खेल खेल में वैज्ञानिक ढंग से ज्योतिष की सामान्य जानकारी देने के लिए यह कोर्स तैयार किया, जिसका पीडीऍफ़ आप सबों के साथ साझा करूंगी! आप सबों का साथ मिले तो दुनिया के जान-जान तक ज्योतिषीय ज्ञान पहुंचाने का मेरा प्रयास अवश्य सफल होगा।
Aao jyotish sikhe in hindi
कोई भी कुंडली खोलकर आप जातक के जन्म के वक्त विभिन्न दिशाओ में मौजूद ग्रहों को समझ सकते हैँ!
राशि परिचय - हमारे लिए हमारी यह धरती कितनी भी बडी क्यूं न हो , पर इतने बडे ब्रह्मांड में इसकी स्थिति एक विंदू से अधिक नहीं है और इसके चारो ओर फैला है विस्तृत आसमान। हमारे ऋषि महर्षियों ने पृथ्वी को एक विंदू के रूप में मानते हुए 360 डिग्री में फैले आसमान को 30-30 डिग्री के 12 भागों में बांटा था। इन्ही 12 भागों को राशि कहा जाता है , जिनका नामकरण मेष , वृष , मिथुन , कर्क , सिंह , कन्या , तुला , वृश्चिक , धनु , मकर , कुंभ और मीन के रूप में किया गया है। यह ज्योतिष का एक मुख्य आधार है और इन्हीं राशियों तथा उनमें अनंत की दूरी तक स्थित ग्रहों के आधार पर ज्योतिष के सिद्धांतों की सहायता से भविष्यवाणियां की जाती है।
चिन्तनशील विचारक पाठकों, आपके मन में ज्योतिष से सम्बंधित कोई भी प्रश्न उपस्थित हो , सकारात्मक तार्किक बहस के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप (jyotish whatsapp group link) में आपका स्वागत है , क्लिक करें !
पर हमेशा से जो ज्योतिष विरोधी हैं , वे ज्योतिष के इस मुख्य आधार को ही गलत सिद्ध करने की चेष्टा करते हैं। वे बेतुका तर्क करते हैं कि ज्योतिष पृथ्वी को अचल मानते हुए अपना अध्ययन शुरू करता है , जबकि पृथ्वी सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाती है। विरोधी यह मानने की भूल करते हैं कि फलित ज्योतिष का विकास उस वक्त हुआ , जब लोगों को यह मालूम था कि पृथ्वी स्थिर है और सूर्य तथा अन्य तारे उसके चारो ओर चक्कर लगाती है।
- मेष लग्न की कुंडली
- वृष लग्न की कुंडली
- मिथुन लग्न की कुंडली
- कर्क लग्न की कुंडली
- सिंह लग्न की कुंडली
- कन्या लग्न की कुंडली
हमारे ऋषि मुनियों पर यह इल्जाम लगाना बिल्कुल गलत है कि उन्हे सत्य की जानकारी नहीं थी। जब उनके द्वारा विकसित किए गए सिद्धांतों के आधार पर विभिन्न ग्रहों और खगोलिय स्थिति का एक एक घटी पल निकालना संभव हो चुका है , तब उनके बारे में कोई पूर्वाग्रह पालना उचित नहीं।
Kaise Jyotish sikhe in Hindi
सापेक्षिक गति की अवधारणा - इस विषय पर मेरे अपने कुछ तर्क हैं। हमारी अपनी नजर या दृष्टि हमारे शरीर को स्थिर मानकर ही आसपास की परिस्थितियों या दृश्यों का अवलोकण करती है, चाहे हमारा शरीर गतिशील ही क्यूं न हो। हम सडक पर किसी के साथ चल रहे हों और उसकी गति अधिक हो जाए तो हम अपने को पीछे मानने लगते हैं , यह जानते हुए कि हम पीछे नहीं हैं, अपने घर से काफी आगे बढ चुके हैं। विपरीत स्थिति में हम उसे पीछे मानेंगे , इसका अर्थ यह है कि हम अपने शरीर को स्थिर मानते हुए ही आसपास का जायजा लेते हैं। इसलिए तो भौतिक विज्ञान में भी सापेक्षिक गति की अवधारणा है।
किसी भी वस्तु की सापेक्षिक गति हमारी इसी सोंच का परिणाम है। इसी प्रकार हम गाडी में बैठे हों तो न सिर्फ पेड पौधों को गतिशील देख आश्चर्यित होते हैं , वरन् यह भी कह बैते हैं कि ‘अमुक शहर , अमुक गांव या अमुक मुहल्ला आ गया’, जबकि वो शहर , गांव या मुहल्लावहां पहले से होता है। इसी नियम के तहत् जब हमें ब्रह्मांड और आकाश में बिखरे अगणित तारों का अध्ययन करना होता है , तो हम पृथ्वी को स्थिर और आसमान के सभी राशियों और ग्रहों तारों को गतिशील मान लेते हैं , जो अज्ञानता नहीं मानी जा सकती है।
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।