Zodiac meaning in Hindi in Astrology
पृथ्वी पर रहते हुए हम जब आसमान को निहारते हैं , आसमान में मौजूद तारे, ग्रह-नक्षत्र, सूर्य, चंद्र पूर्व दिशा से उदित होते हुए पश्चिम की ओर अस्त होते दिखाई देते हैं। पृथ्वी के अपने अक्ष में पश्चिम से पूर्व की ओर की घूर्णन गति के कारण हमें ऐसा प्रतीत होता है। आसमान के पूर्व से पश्चिम की ओर जाती गोल 360 डिग्री की यह चौड़ी पट्टी ही भचक्र या राशिचक्र कहलाती है।
Zodiac signs hindi and english
Astrology zodiac signs in Hindi
हालाँकि भचक्र के आरम्भ को लेकर भारतीय और पाश्चात्य विद्वानों में मतभिन्नता है , भारतीय ज्योतिषी निरयण अंश को मानते हैं और १५ अप्रैल को सूर्य आसमान के जिस विन्दु पर होता है , उसे राशिचक्र का शुरूआती डिग्री मानते हैं , जबकि पाश्चात्य विद्वानों के हिसाब से २२ मार्च को सूर्य जिस विन्दु पर होता है , वह राशिचक्र का शुरूआती विन्दु है।
योगकारक ग्रह
Zodiac signs in Hindi by date of birth
Zodiac sign by name
इस पाठ को अच्छे से समझने के लिए यूट्यूब के लिंक पर जाएँ। मै इस चैनल पर निःशुल्क ज्योतिष सिखला रही हूँ , चैनल को सब्सक्राइब करें , वीडियोज को देखक्रर ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करें , उन्हें लाइक और शेयर करें , ताकि चैनल की रफ़्तार तेज हो और आपको नयी नयी जानकारिया मिलती रहें।
Zodiac sign Lagna
कृपया कमेंट बॉक्स में बताएँ कि यह लेख आपको कैसा लगा? यदि पसंद आया तो अपने मित्रों परिचितों को अवश्य शेयर करे, ताकि ज्योतिष से सम्बंधित वैज्ञानिक जानकारी जन-जन तक पहुंचे। नीचे के फेसबुक, ट्विटर और अन्य बटन आपको इस लेख को शेयर करने में मदद करेंगे।