week name in Hindi
Weekly Name in English
(सप्ताह के 7 दिनों के नाम अंग्रेजी में) / (सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी में)
Monday (मंडे) सोमवार (Somvaar)
Tuesday (ट्यूसडे) मंगलवार (Mangalvaar)
Wednesday (वेडनेसडे) बुधवार (Budhvaar)
Thursday (थर्सडे) गुरुवार (Guruvaar)
Friday (फ्राइडे) शुक्रवार (Shukrvaar)
Saturday (सैटरडे) शनिवार (Shanivaar)
Monday (सन्डे) रविवार (Ravivaar)
भाग्य बारे में पढ़ें --
(सप्ताह के सातो दिनों का ज्योतिषीय आधार)(week name in Hindi with jyotish base)
ज्योतिष के अनुसार सप्ताह के 7 दिनों का अपना एक अलग ही महत्व है। सप्ताह के सातों दिनों के नामकरण के पीछे भी ग्रहों की स्थितियां है। इनका विस्तार से इस लेख में वर्णन किया गया है।
1. सोमवार (Monday)
2. मंगलवार (Tuesday)
सप्ताह का दूसरा दिन मंगलवार का दिन होता है। इस दिन का ‘मंगलवार’ नाम मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है। ज्योतिष के अनुसार यह दिन हनुमानजी का दिन होता है और इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है।
3. बुधवार (Wednesday)
मंगलवार के दिन के बाद बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन होता है। ज्योतिष के अनुसार ‘बुधवार’ नाम बुध ग्रह के नाम पर रखा गया हैं। यह दिन भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है।
4. गुरूवार (Thursday)
बुधवार के बाद गुरूवार सप्ताह का चौथा दिन होता है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन का ‘गुरूवार’ नाम वृहस्पति ग्रह के नाम पर रखा गया है। इस दिन को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन लोग माँस-मछली खाने से परहेज करते हैं।
5. शुक्रवार (Friday)
गुरूवार के दिन के बाद अगला दिन सप्ताह का पांचवा दिन शुक्रवार आता है। इस दिन का ‘शुक्रवार’ नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है। इस दिन को माँ दुर्गा का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है।
6. शनिवार (Saturday)
शुक्रवार के बाद अगला दिन सप्ताह का छठा दिन शनिवार होता है। इस दिन का ‘शनिवार’ नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है। इस दिन को शनि देव और हनुमान जी का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान शनि देव और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है।
7. रविवार (Sunday)
शनिवार के बाद अगला दिन सप्ताह का 7वां तथा अंतिम दिन रविवार आता है। इस दिन का ‘रविवार’ नाम सूर्य के नाम पर रखा गया है। इस दिन को भगवान सूर्य का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की जाती है।
रविवार का दिन सभी लोगों के लिए आराम का दिन होता है, क्योंकि पूरे विश्व में इस दिन छुट्टी रहती है। आजकल बहुत सारे जगहों पर सप्ताह के पांच दिनों को काम के लिए रखते हुए शनिवार और रविवार दोनों ही दिनों को छुट्टियों का दिन रखा गया है।