Quotes in life in Hindi
15 वर्ष पूर्व की मेरी पुरानी डायरी में ये चंद पंक्तियां मिली , जो अपनी बिना किसी गल्ती के , दूसरों के षडयंत्र के कारण अपने जीवन में चार महीनें तक उपस्थित हुए बुरी परिस्थिति से घिरी शायद खुद को संतोष देते हुए लिखी थी , आप भी पढें ..........
Quotation for life in Hindi
- किसी निर्दोष की एक बूंद आंसू का भी समय आने पर बडा फल चुकाना पडता है , यदि वह फूटफूटकर रो दे , तो आप अपनी पूरी जिंदगी ही तबाह समझो।
- यदि लक्ष्य अच्छा हो तो उसे प्राप्त करने हेतु खडे लोगों में प्रतिस्पर्धा होती हैं , पर लक्ष्य बुरा हो तो उसे प्राप्त करने हेतु खडे लोगों में कुछ दिनों तक अचानक बडी मित्रता देखने को मिलेगी।
- झूठ बोलना तो पाप है , पर किसी को सुख पहुंचाने के लिए बोले गए पाप में पुण्य भी शामिल होता है , किसी को कष्ट पहुंचाने के लिए बोला गया झूठ तो पाप को दुगुणा कर देता है , जिससे मुक्ति पाना शायद किसी के लिए संभव नहीं।
- यदि आप दुश्मनी के चश्में को पहने हों, तो दुश्मन का दुश्मन आपको बहुत बडा मित्र दिखाई देता है , पर यदि आप इस चश्में को उतार दो तो ऐसा महसूस हो सकता है कि वह मित्र बनने के लायक भी नहीं ।
गत्यात्मक ज्योतिष के बारे में
Quotes on life in Hindi
- यदि कोई व्यक्ति आपको दूसरों की कमजोरी सुना रहा हो , तो आप समझ जाएं कि वह आपकी कमजोरी भी दूसरों को सुनाएगा। इसके विपरीत यदि वह दूसरों की कमजोरी को आपके सामने ढंक रहा हो , तो समझ लें कि वह दूसरों के समक्ष आपकी कमियों को भी उजागर नहीं करेगा।
- आप बडे बुजुर्गों से ढंग से बात भी न कर सकें , तो आपके समान कुसंस्कारी कोई नहीं , आप अपने धन , पद या डिग्री की शान न बधारें , ये औरों के लिए किसी काम का नहीं होता।
- अधिकांश समय यह अवश्य होता है कि जिसका साथ समाज दे रहा हो , वो सही है , पर कभी कभी ये भी होता है कि जिसका साथ समाज नहीं दे रहा हो , वो सही है , क्यूंकि अंधेरे को छंटने में थोडी देर हो जाती है।
- क्या आप जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के विकास में टीनएज कितना महत्वपूर्ण होता है, यह समय किसी के व्यक्तित्व को दिशा देने का होता है, इसी उम्र के किशोरों को सेना भी ट्रेनिंग के लिए चुनती है, आतंकवादी संगठन भी। घर पर भी किशोरों को जैसा माहौल मिलेगा, वह वैसा ही आज्ञाकारी या विद्रोही युवक बनेगा।
प्रकृति के नियम बहुत सरल हैं, आप कर्तव्य का पालन करें, अधिकार स्वयंमेव मिलता है! जो पेड लगाएगा, उसकी जरूरतें पूरी करेगा, उसे फल मिलेंगे। जो गाय पालेगा, उसकी जरूरतें पूरी करेगा, उसे दूध मिलेगा। प्रकृति आपसे मेहनत चाहती है, कुछ को पिछले जन्मों की मेहनत का भी बहुत कुछ मिल जाता है। पर डराकर, छीनकर या चोरी करके कोई कितने दिन मजे कर सकता है, प्रकृति से दंड मिलना है !